Thursday, October 23, 2025
HomeIndia"पहलगाम आतंकी हमले के बाद फौजी की वर्दी देख रो पड़ी महिला,...

“पहलगाम आतंकी हमले के बाद फौजी की वर्दी देख रो पड़ी महिला, दिल को झकझोर देने वाला वीडियो वायरल”

Date:

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- पहलगाम आतंकी हमले के बाद बैसरन वैली से झकझोर देने वाला वीडियो, सेना को देखकर फूट-फूटकर रो पड़ी महिला।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद दिल दहला देने वाले दृश्य सामने आ रहे हैं। बैसरन वैली में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपने बच्चों के साथ जान बचाकर भागती दिख रही है। जब उसे भारतीय सेना के जवान मिलते हैं, तो वह घबरा जाती है और अपने बच्चे की जान की भीख मांगने लगती है।

हमले के वक्त बैसरन वैली में मौजूद पर्यटकों के लिए वो पल किसी बुरे सपने से कम नहीं थे। आतंकियों ने पुलिस और सेना की वर्दी पहन रखी थी, इसी वजह से आम लोगों में भय और भ्रम का माहौल बन गया था।

वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि एक महिला अपने बच्चों के साथ बदहवासी में भाग रही होती है। तभी रास्ते में भारतीय सेना के कुछ जवान मिलते हैं। महिला उन्हें देखकर डर जाती है, समझती है कि वे भी आतंकी हैं। लेकिन जब एक जवान कहता है, “हम फौजी हैं, आपकी सुरक्षा के लिए आए हैं,” तो महिला फूट-फूटकर रो पड़ती है।

महिला बताती है कि वह हैदराबाद से आई है और आतंकियों ने उसके पति को गोली मार दी। बच्चे सहमे हुए हैं, चेहरों पर डर ऐसा कि किसी का भी दिल पसीज जाए। सेना के जवान सभी को बैठाकर पानी देते हैं, फर्स्ट एड देते हैं और उन्हें सुरक्षित स्थान तक रेस्क्यू करते हैं।

सेना की वर्दी देख पहले डरे हुए बच्चे भी धीरे-धीरे शांत होते हैं। जवान कहते हैं, “आपके बच्चे को कुछ नहीं होगा।” यह भरोसे का एक पल होता है, जब डर और टूटे दिलों के बीच उम्मीद की एक किरण दिखाई देती है।

पहलगाम हमले में छह आतंकवादियों के शामिल होने की पुष्टि हो चुकी है। लेकिन इस हमले के बाद भारतीय सेना ने जिस मानवीय संवेदनशीलता के साथ लोगों को बचाया, वह अपने आप में मिसाल है।

Latest stories

किच्छा: बछिया के साथ दुष्कर्म का आरोप, कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज

उत्तराखंड के किच्छा में एक चौंकाने वाला मामला सामने...

सड़क किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

किच्छा। कोतवाली क्षेत्र के हल्द्वानी रोड पर हिमालयन प्रोग्रेसिव...

स्वदेशी दीपावली मेले से बढ़ी रुद्रपुर के महापौर विकास शर्मा की लोकप्रियता

रुद्रपुर, उत्तराखंड का एक औद्योगिक और सांस्कृतिक केंद्र, इस...

सावधान: मिठास के पीछे छिपा खतरा, क्या धीमा जहर तो नहीं खा रहे आप?

रुद्रपुर। दीपावली जैसे त्योहारी सीजन में मिलावटखोर सक्रिय हो...