Monday, November 17, 2025
HomeCrimeछात्रों के झगड़े का विरोध करने पर दंपती पर हमला, महिला की...

छात्रों के झगड़े का विरोध करने पर दंपती पर हमला, महिला की गोली मारकर हत्या।

Date:

लखनऊ: राजधानी के सैरपुर थाना क्षेत्र के अहलादपुर में छात्रों के दो गुटों के बीच झगड़े का विरोध करना एक दंपती को भारी पड़ गया। झगड़ा शांत कराने की कोशिश कर रहे शख्स पर हमलावर छात्रों ने फायरिंग कर दी, जिससे उनकी पत्नी को गोली लग गई। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला?

अहलादपुर निवासी श्यामजी श्रीवास्तव, जो मेक्लियोड फार्मा कंपनी में एरिया मैनेजर हैं, शनिवार रात करीब 11:30 बजे अपनी पत्नी सारिका श्रीवास्तव (43) के साथ घर की छत पर टहल रहे थे। उसी दौरान उनके घर के सामने स्थित एक हॉस्टल के बाहर छात्रों के दो गुटों में झगड़ा हो रहा था।

श्यामजी ने झगड़ा देख हस्तक्षेप करते हुए लड़कों को रोकने की कोशिश की और पुलिस को फोन करने की बात कही। इससे गुस्साए छात्रों ने उन पर फायरिंग कर दी। एक गोली सारिका श्रीवास्तव के सीने में जा लगी।

घायल हालत में श्यामजी अपनी पत्नी को लेकर आनन-फानन में ट्रामा सेंटर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान करने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वारदात के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।

इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

 

Latest stories

काशीपुर में लापता दो वर्षीय मासूम का शव 45 घंटे बाद तालाब से बरामद

काशीपुर। रहस्यमय हालात में लापता हुई दो साल की...

गदरपुर में भाजपा महिला मोर्चा सम्मेलन: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर

गदरपुर। भाजपा महिला मोर्चा के जिला स्तरीय सम्मेलन में...

दिल्ली दंगे मामले में कपिल मिश्रा को बड़ी राहत, कोर्ट ने दिया ये आदेश

दिल्ली के क़ानून मंत्री और बीजेपी नेता कपिल मिश्रा...