Sunday, August 10, 2025
HomeCrimeछात्रों के झगड़े का विरोध करने पर दंपती पर हमला, महिला की...

छात्रों के झगड़े का विरोध करने पर दंपती पर हमला, महिला की गोली मारकर हत्या।

Date:

लखनऊ: राजधानी के सैरपुर थाना क्षेत्र के अहलादपुर में छात्रों के दो गुटों के बीच झगड़े का विरोध करना एक दंपती को भारी पड़ गया। झगड़ा शांत कराने की कोशिश कर रहे शख्स पर हमलावर छात्रों ने फायरिंग कर दी, जिससे उनकी पत्नी को गोली लग गई। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला?

अहलादपुर निवासी श्यामजी श्रीवास्तव, जो मेक्लियोड फार्मा कंपनी में एरिया मैनेजर हैं, शनिवार रात करीब 11:30 बजे अपनी पत्नी सारिका श्रीवास्तव (43) के साथ घर की छत पर टहल रहे थे। उसी दौरान उनके घर के सामने स्थित एक हॉस्टल के बाहर छात्रों के दो गुटों में झगड़ा हो रहा था।

श्यामजी ने झगड़ा देख हस्तक्षेप करते हुए लड़कों को रोकने की कोशिश की और पुलिस को फोन करने की बात कही। इससे गुस्साए छात्रों ने उन पर फायरिंग कर दी। एक गोली सारिका श्रीवास्तव के सीने में जा लगी।

घायल हालत में श्यामजी अपनी पत्नी को लेकर आनन-फानन में ट्रामा सेंटर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान करने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वारदात के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।

इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

 

Latest stories

अमेरिका के बढ़े टैरिफ से भारतीय कपड़ा उद्योग पर संकट, जल्द समझौते की मांग

भारत-अमेरिका व्यापार तनाव के बीच कपड़ा उद्योग को लेकर...

रुद्रपुर: हाईवे पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार डंपर 50 मीटर तक घसीटता ले गया व्यक्ति का शव

रुद्रपुर। तीनपानी तिराहे पर बृहस्पतिवार रात एक दर्दनाक सड़क...