Tuesday, January 27, 2026
HomeCrime"मेरठ मर्डर केस: ‘मैंने हत्या नहीं, वध किया’ – पति के 15...

“मेरठ मर्डर केस: ‘मैंने हत्या नहीं, वध किया’ – पति के 15 टुकड़े करने वाली मुस्कान की खौफनाक कहानी!”

Date:

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- मेरठ में दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। मुस्कान नाम की महिला ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव के 15 टुकड़े किए और उन्हें ड्रम में सीमेंट से पैक कर छिपाने की कोशिश की। तंत्र-मंत्र और दिव्य शक्तियों का हवाला देकर मुस्कान ने साहिल को इस हत्या के लिए राजी किया।

शहर में एक खौफनाक हत्या का खुलासा हुआ है, जिसमें मुस्कान नाम की महिला ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की बेरहमी से हत्या कर दी। इस अपराध को अंजाम देने के लिए मुस्कान ने साहिल को तंत्र-मंत्र और दिव्य शक्तियों का झांसा दिया, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मुस्कान का अपने पति सौरभ से विवाद था, जबकि उसका साहिल नाम के युवक से वर्ष 2019 से प्रेम प्रसंग चल रहा था। साहिल देवीय शक्तियों में विश्वास रखता था, जिसका फायदा उठाकर मुस्कान ने उसे हत्या के लिए तैयार कर लिया।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

  • 3/4 मार्च की रात मुस्कान ने सौरभ को खाने में बेहोशी की दवा मिलाकर दे दी।
  • रात करीब 1 बजे उसने साहिल को घर बुलाया।
  • बेहोश पड़े सौरभ के सीने में दोनों ने मिलकर चाकू से वार कर हत्या कर दी।
  • शव के सिर और दोनों हाथ काटकर बैग में रखे और बाकी हिस्सों को पॉलीथिन में लपेटकर बेड में छिपा दिया।
  • अगले दिन बाजार से सीमेंट और ड्रम खरीदकर शव के टुकड़ों को उसमें डालकर पैक कर दिया।

पहले भी कर चुकी थी हत्या की कोशिश

पुलिस जांच में पता चला है कि यह पहली बार नहीं था जब मुस्कान ने अपने पति को मारने की कोशिश की। 25 फरवरी की रात भी उसने सौरभ को शराब में बेहोशी की दवा मिलाकर दी थी, लेकिन सौरभ ने तबियत खराब होने की बात कहकर शराब नहीं पी, जिससे उसकी जान बच गई थी।

साहिल के घर से मिलीं रहस्यमयी चीजें

हत्या के बाद जब पुलिस ने साहिल के घर की तलाशी ली तो वहां की दीवारों पर भगवान भोलेनाथ और तंत्र-मंत्र से जुड़े अजीबो-गरीब चित्र बने मिले। स्केच पेन से बनाई गई इन तस्वीरों के अलावा वहां एक पालतू बिल्ली भी मिली, जिसे साहिल बहुत महत्व देता था। कमरे में अंग्रेजी के कुछ वाक्य लिखे हुए थे, जो उसकी मानसिक स्थिति को दर्शा रहे थे।

स्नैपचैट से करता था ब्रेनवॉश

मुस्कान ने साहिल को अपने काबू में रखने के लिए अपने भाई और मां के नाम से फर्जी स्नैपचैट आईडी बनाई थी। इन अकाउंट्स से वह खुद को मैसेज भेजती और साहिल को दिखाती कि उसकी दिवंगत मां की आत्मा मुस्कान के भाई के शरीर में आकर बात कर रही है।

ब्रिटेन जाने वाला था सौरभ

पुलिस के अनुसार, सौरभ ब्रिटेन में काम करता था और मेरठ सिर्फ अपने पासपोर्ट के नवीनीकरण के लिए आया था। अप्रैल में उसकी वापसी तय थी, लेकिन इससे पहले ही मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।

मेरठ का यह हत्याकांड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया था, लेकिन जांच के बाद साजिश से पर्दा उठ गया। फिलहाल, पुलिस ने साहिल का मकान सील कर दिया है और इस मामले की विस्तृत जांच जारी है।

 

Latest stories

उत्तराखंड: ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का खतरा, विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश

रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) ने उत्तराखंड के...

टी20 वर्ल्ड कप 2026: बांग्लादेश ने भारत में खेलने से किया इनकार, ICC के फैसले पर जताई नाराज़गी

हैदराबाद: बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नज्रुल ने...
Hacklink Hacklink Satış бэклинки casibom marsbahis hacklink market