Sunday, December 21, 2025
HomeIndia*ठाकुर बांके बिहारी महाराज को नहीं पहनाई जाएगी मुसलमान व्यक्ति द्वारा बनाई...

*ठाकुर बांके बिहारी महाराज को नहीं पहनाई जाएगी मुसलमान व्यक्ति द्वारा बनाई जा रही है अपवित्र अशुद्ध पोशाक – गोस्वामी समाज*

Date:

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर लगातार सुर्खियों में रहता है लेकिन इस बार ठाकुर बांके बिहारी मंदिर एक अलग ही तरीके से सुर्खियां में बना हुआ है।

इस बार ठाकुर बांके बिहारी मंदिर को लेकर जो मुद्दा होता है वह ना तो भीड़ का है ना ही व्यवस्थाओं का है और ना ही किसी भी तरह की लापरवाही का है तो सिर्फ बांके बिहारी की पोशाक का।

आपको बताते चने की ठाकुर बांके बिहारी महाराज की पोशाक को लेकर मंगलवार को हिंदूवादी नेता और संगठनों ने बांके बिहारी मंदिर की सेवायत गोस्वामी समाज को एक मांग पत्र दिया था जिसमें उन्होंने मांग की थी कि बांके बिहारी महाराज की बनने वाली पोशाक जो मुस्लिम कारीगर बनाते हैं उनसे ना लें इसके बाद गोस्वामी समाज ने अपनी सहमति दे दी।

वही जब आज गुरुवार को हिंदूवादी नेता दिनेश फलाहारी और गोस्वामी समाज से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि हमारा विरोध मुसलमान समाज से नहीं है बल्कि हमारा विरोध है मुसलमान व्यक्तियों द्वारा जो हमारे आराध्या की पोशाक बनाई जाती है उसमें होने वाले अशुद्धता की और और अपवित्रता की यह लोग कहीं भी थूक देते हैं और भी ऐसी हरकत करते हैं जिससे कि इनको लेकर कभी भी पोशाक नहीं बननी चाहिए ना ही हम ऐसे व्यक्तियों से पोषक लेंगे ना ठाकुर बांके बिहारी महाराज को धारण कराएंगे।

Latest stories

इंटरनेशनल टारवा आर्ट फेस्टिवल में छाई उत्तराखंड की सात्विका गोयल, जानिए खास वजह

देहरादून(उत्तराखंड): देहरादून की कलाकार सात्विका गोयल ने मोरक्को में...

हल्द्वानी में अतिक्रमण पर प्रशासन का सख्त एक्शन, ITI–कार्यशाला रोड पर चला बुलडोजर

हल्द्वानी में सड़क किनारे बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ नगर...

अल्मोड़ा में बेटी गीता देवी बनी ढाल, गुलदार के जबड़े से पिता को बचाया

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में मानव-वन्यजीव संघर्ष लगातार...