Tuesday, August 12, 2025
HomeIndiaसड़क पर मौत का तांडव: दो भीषण हादसों में 9 की जान...

सड़क पर मौत का तांडव: दो भीषण हादसों में 9 की जान गई, कई घायल; चीख-पुकार से दहला इलाका!

Date:

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- जिले में दो सड़क हादसों में 9 की मौत हो गई और कई घायल हो गए।

जौनपुर, यूपी – जिले में गुरुवार देर रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में कुल 9 लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे बदलापुर थाना क्षेत्र में हुए, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

पहला हादसा:

बदलापुर कस्बे के सरोखनपुर के पास एक डबल डेकर बस और खड़े ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई यात्री घायल हो गए।

दूसरा हादसा:

इसके कुछ देर बाद ही एक टाटा सूमो गाड़ी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सूमो में सवार सभी यात्री झारखंड के थे और धार्मिक यात्रा पर निकले थे। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन पुरुष, पांच महिलाएं और एक 7 साल का बच्चा शामिल है।

घायलों का इलाज जारी:

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं, गंभीर रूप से घायलों को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है, जबकि अन्य का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक:

सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को संवेदना दी है। उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

पुलिस का बयान:

एसपी ने बताया कि दोनों घटनाओं की जांच की जा रही है। पुलिस ने सड़क से मलबा हटाकर यातायात सुचारु कर दिया है, इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।

Latest stories

ज़िला पंचायत अध्यक्ष चुनाव- क्या मजबूत स्थिति में है गंगवार परिवार?

उधम सिंह नगर जिले में 2025 के त्रिस्तरीय पंचायत...

धराली आपदा पीड़ितों की मदद के लिए सीएम धामी ने राहत वाहनों को किया रवाना

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली में...

रुद्रपुर: अफीम के साथ पकड़े युवक ने पुलिस से की हाथापाई

रुद्रपुर: पुलिस और एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) ने...

‘जब आतंकवाद और बातचीत साथ नहीं चल सकते, तो क्रिकेट कैसे?” – ओवैसी ने एशिया कप मैच पर उठाए सवाल

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और लोकसभा...

काशीपुर: नेपाली युवकों को बंधक बनाकर रखने के मामले में आरोपी की जमानत खारिज

काशीपुर। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश मनोज गर्ब्याल की अदालत...

अमेरिका के बढ़े टैरिफ से भारतीय कपड़ा उद्योग पर संकट, जल्द समझौते की मांग

भारत-अमेरिका व्यापार तनाव के बीच कपड़ा उद्योग को लेकर...