Friday, October 24, 2025
HomeDelhi"महाकुंभ यात्रा के दौरान भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत, 13 घायल!"

“महाकुंभ यात्रा के दौरान भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत, 13 घायल!”

Date:

महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की बस हादसे का शिकार, 4 की मौत, 13 घायल

दिल्ली से महाकुंभ के लिए निकले श्रद्धालुओं का जत्था फतेहपुर में दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर कल्याणपुर क्षेत्र के दूधिकगार मोड़ के पास श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस डंपर से टकरा गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह हादसा सोमवार देर रात हुआ, जब दिल्ली के मोहन गार्डन से श्रद्धालु ट्रैवलर बस में सवार होकर प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।

मृतकों में बस चालक विवेक, प्रेमकांत झा और दिगम्बर झा शामिल हैं। एक मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। घायलों में गोपालगंज की रुक्मणी देवी और अनूप कुमार झा भी शामिल हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी राजीव नयन गिरी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को रेफर किया गया है।

थाना अध्यक्ष कल्याणपुर विनोद मिश्र ने बताया कि डंपर चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। एएसपी विजय शंकर मिश्रा के अनुसार, बस में कुल 21 यात्री सवार थे। घायलों को पहले गोपालगंज सीएससी में प्राथमिक उपचार दिया गया, फिर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।

प्रशासन मामले की जांच कर रहा है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। घायलों का इलाज जारी है, जबकि मृतकों के परिवारों को घटना की सूचना दे दी गई है।

 

Latest stories

किच्छा: बछिया के साथ दुष्कर्म का आरोप, कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज

उत्तराखंड के किच्छा में एक चौंकाने वाला मामला सामने...

सड़क किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

किच्छा। कोतवाली क्षेत्र के हल्द्वानी रोड पर हिमालयन प्रोग्रेसिव...

स्वदेशी दीपावली मेले से बढ़ी रुद्रपुर के महापौर विकास शर्मा की लोकप्रियता

रुद्रपुर, उत्तराखंड का एक औद्योगिक और सांस्कृतिक केंद्र, इस...

सावधान: मिठास के पीछे छिपा खतरा, क्या धीमा जहर तो नहीं खा रहे आप?

रुद्रपुर। दीपावली जैसे त्योहारी सीजन में मिलावटखोर सक्रिय हो...