Monday, January 26, 2026
HomeNationalटी20 वर्ल्ड कप 2026: बांग्लादेश ने भारत में खेलने से किया इनकार,...

टी20 वर्ल्ड कप 2026: बांग्लादेश ने भारत में खेलने से किया इनकार, ICC के फैसले पर जताई नाराज़गी

Date:

हैदराबाद: बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नज्रुल ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम भारत में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप 2026 नहीं खेलेगी। यह फैसला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा बांग्लादेश के वेन्यू बदलने के अनुरोध को खारिज किए जाने के एक दिन बाद सामने आया है। साथ ही, ICC ने भारत में बांग्लादेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर जताई गई चिंताओं को भी अस्वीकार कर दिया था।

IPL से मुस्तफिजुर को रिलीज करने से बांग्लादेश नाराज, भारत में टी20 वर्ल्ड  कप खेलने से कर सकता है इनकार

ICC के फैसले के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के वरिष्ठ अधिकारी, राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी और अंतरिम सरकार के खेल सलाहकार की एक अहम बैठक हुई। बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि बांग्लादेश की टीम भारत में अपने टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले खेलने नहीं जाएगी।

बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आसिफ नज्रुल ने ICC पर बांग्लादेश के साथ निष्पक्ष व्यवहार न करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा,
“ICC ने हमारे साथ न्याय नहीं किया है। हम किसी भी दबाव में नहीं झुकेंगे। अगर बांग्लादेश वर्ल्ड कप नहीं खेलता है, तो इसके मायने सभी को समझने होंगे। हम किसी भी कीमत पर अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा से समझौता नहीं कर सकते।”

किस टीम को मिलेगा फायदा?
बांग्लादेश के टूर्नामेंट से हटने की स्थिति में स्कॉटलैंड की टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह मिल सकती है। स्कॉटलैंड टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में 14वें स्थान पर है और पहले से क्वालीफाई न करने वाली टीमों में सबसे ऊपर है। हालांकि, इस पर अभी तक ICC की ओर से आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

ICC का पक्ष
ICC ने अपने आधिकारिक बयान में कहा था कि बीते कई हफ्तों से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ लगातार और सकारात्मक बातचीत की जा रही थी, ताकि टूर्नामेंट में बांग्लादेश की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। ICC के अनुसार, बांग्लादेश को स्वतंत्र सुरक्षा आकलन और सभी वेन्यू पर की गई विस्तृत सुरक्षा तैयारियों की जानकारी भी साझा की गई थी, लेकिन इसके बावजूद बांग्लादेश अपने फैसले पर अड़ा रहा।

बांग्लादेश का तय शेड्यूल
मौजूदा शेड्यूल के अनुसार, बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के ग्रुप-सी में शामिल किया गया था। टीम को 7 फरवरी को वेस्टइंडीज, 9 फरवरी को इटली और 14 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले खेलने थे, जो कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने थे। वहीं, 17 फरवरी को नेपाल के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में प्रस्तावित था।

Latest stories

उत्तराखंड: ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का खतरा, विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश

रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) ने उत्तराखंड के...
Hacklink Hacklink Satış бэклинки casibom marsbahis hacklink market