Monday, January 26, 2026
HomeNationalकिच्छा नगर पालिका विस्तार क्षेत्रों को मिला स्वामित्व योजना का लाभ, पूर्व...

किच्छा नगर पालिका विस्तार क्षेत्रों को मिला स्वामित्व योजना का लाभ, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला का वार्डवासियों ने किया जोरदार स्वागत

Date:

किच्छा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार द्वारा किच्छा नगर पालिका क्षेत्र के विस्तार में शामिल ग्राम सभाओं को केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी स्वामित्व योजना से जोड़ने के ऐतिहासिक निर्णय पर किच्छा के वार्ड संख्या–5 बंडीया भट्ठा एवं वार्ड संख्या–3 सिसई किशनपुर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला का वार्डवासियों ने जोरदार स्वागत किया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि स्वामित्व योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की पुरानी आबादी में निवास कर रहे लोगों को उनके आवासीय भूखंडों पर वैधानिक मालिकाना अधिकार प्रदान करना है, जिससे वे सामाजिक, आर्थिक और कानूनी रूप से सशक्त बन सकें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनभावनाओं को समझते हुए इस विषय पर संवेदनशील और दूरदर्शी निर्णय लिया है।

उन्होंने बताया कि नगर पालिका क्षेत्रों के विस्तार में शामिल ग्रामीण इलाकों को भी स्वामित्व योजना का लाभ देने का निर्णय प्रदेश सरकार का ऐतिहासिक कदम है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश की चार नगर पालिकाओं को पहले चरण में शामिल किया गया है, जिनमें कुमाऊं मंडल से अल्मोड़ा और किच्छा नगर पालिका को विशेष रूप से चयनित किया गया है। किच्छा नगर पालिका के विस्तार में शामिल बंडीया, देवरिया, आज़ादनगर और सिरौलीकला के निवासियों को अब इस योजना का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि इन क्षेत्रों में सर्वेक्षण और आवश्यक प्रक्रियाएं नगर पालिका द्वारा शुरू कर दी गई हैं, ताकि जल्द से जल्द पात्र नागरिकों को उनके आवासीय भूखंडों के स्वामित्व से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराए जा सकें। उन्होंने कहा कि यह निर्णय आम नागरिकों के वर्षों पुराने सपने को साकार करने की दिशा में एक ठोस कदम है, जिससे लोगों को बैंक ऋण, सरकारी योजनाओं का लाभ और कानूनी सुरक्षा मिल सकेगी।

कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नेताओं ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस जनहितकारी निर्णय की सराहना की। मंडल अध्यक्ष गोल्डी गोरिया, पूर्व सांसद प्रतिनिधि धर्मराज जायसवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता संदीप अरोड़ा, वाल्मीकि समाज के सरपंच राकेश वाल्मीकि और युवा नेता श्याम सुंदर बिष्ट ने कहा कि यह फैसला ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच की खाई को पाटने वाला है और आमजन के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

कार्यक्रम में जितेंद्र गुप्ता, अमरनाथ कश्यप, चंद्र सिंह बिष्ट, राम जी लाल, अनिल शर्मा, प्रेम प्रजापति, ममता बिष्ट, हंसी रजवार, रेनू बिष्ट, तुलसी बिष्ट, भगवती बिष्ट, कालवेली बाबू, त्रिलोक सिंह बिष्ट, मनोज बिष्ट, सोमपाल, कुंवरसेन, किशन लाल मौर्य, प्रदीप मौर्य, मूलचंद कोली, रामचंद्र, अंकित सिंह, मोनी सिंह, नितिन गुप्ता, रामचंद्र कोहली, नरेंद्र सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Latest stories

उत्तराखंड: ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का खतरा, विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश

रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) ने उत्तराखंड के...

टी20 वर्ल्ड कप 2026: बांग्लादेश ने भारत में खेलने से किया इनकार, ICC के फैसले पर जताई नाराज़गी

हैदराबाद: बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नज्रुल ने...
Hacklink Hacklink Satış бэклинки casibom marsbahis hacklink market