केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार 21 जनवरी को दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे। दौरे के पहले दिन उन्होंने दोपहर करीब तीन बजे ऋषिकेश स्थित गीता भवन में आयोजित कल्याण शताब्दी महोत्सव में शिरकत की। गीता भवन के कार्यक्रम के बाद गृह मंत्री सड़क मार्ग से हरिद्वार स्थित शांतिकुंज के लिए रवाना होंगे।
![]()
गृह मंत्री के कार्यक्रमों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने ऋषिकेश और हरिद्वार में विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है। आमजन से अपील की गई है कि वे असुविधा से बचने के लिए निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम करीब 4:30 से 5:00 बजे के बीच केंद्रीय गृह मंत्री की फ्लीट बैराज पुल, ऋषिकेश एम्स और आईडीपीएल कैनाल गेट होते हुए हरिद्वार की ओर रवाना होगी। इस दौरान फ्लीट के गुजरने से लगभग 15 मिनट पहले ट्रैफिक को रोककर डायवर्ट किया जाएगा। फ्लीट निकलने के बाद मार्ग को दोबारा आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
गीता प्रेस का मासिक पत्र ‘कल्याण’ बीते 100 वर्षों से सनातन संस्कृति और भारतीय ज्ञान को देशवासियों तक निरंतर पहुँचा रहा है। ऋषिकेश में ‘कल्याण’ के शताब्दी अंक विमोचन कार्यक्रम से लाइव… https://t.co/rlX5hMvmoI
— Amit Shah (@AmitShah) January 21, 2026
उन्होंने कहा कि नागरिकों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है और लोगों से अपील की गई है कि वे इस दौरान वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।
उल्लेखनीय है कि गीता प्रेस से प्रकाशित मासिक पत्रिका ‘कल्याण’ के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 20 से 22 जनवरी तक स्वर्गाश्रम स्थित गीता भवन में शताब्दी वर्ष समारोह आयोजित किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले दिन मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। इसी कारण मुनिकीरेती, लक्ष्मण झूला और स्वर्गाश्रम क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। देहरादून के बैराज पुल समेत आसपास के इलाकों में भी पुलिस की सघन तैनाती की गई है।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देवभूमि उत्तराखण्ड आगमन पर ऋषिकेश मे केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह का स्वागत एवं अभिनंदन किया। pic.twitter.com/chNQFnnQ7g
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) January 21, 2026
कार्यक्रम से पहले कांग्रेस का हंगामा
गृह मंत्री के उत्तराखंड दौरे से पहले कांग्रेस ने हरिद्वार बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन किया। उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला काशीपुर के किसान सुखवंत की आत्महत्या मामले और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल साहू के कथित विवादित बयान को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री को ज्ञापन देना चाहती थीं।
ज्योति रौतेला का आरोप है कि सोमवार देर रात हरिद्वार से देहरादून जाते समय पुलिस ने उन्हें हरिद्वार बॉर्डर पर रोक लिया, जिससे पुलिस और उनके बीच तीखी नोकझोंक हुई। उनका कहना है कि पुलिस द्वारा उन्हें ज्ञापन देने से रोका जाना गलत है।





