Tuesday, January 27, 2026
HomeNationalदेहरादून: जिले के 79 स्कूलों को ध्वस्त करने का आदेश, DM सविन...

देहरादून: जिले के 79 स्कूलों को ध्वस्त करने का आदेश, DM सविन बंसल ने एक करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया

Date:

देहरादून: जिले में छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. देहरादून जिले के 79 जर्जर स्कूल भवनों को ध्वस्त किया जाएगा. इनमें से 63 स्कूलों में वैकल्पिक शिक्षण व्यवस्था पहले ही सुनिश्चित कर ली गई है, जिन्हें तत्काल प्रभाव से गिराया जाएगा. शेष 16 स्कूलों में वैकल्पिक व्यवस्था करने के बाद ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी.

Orders to demolish 79 schools in Dehradun district Uttarakhand News in hindi

जिलाधिकारी सविन बंसल ने इस कार्य के लिए एक करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया है और संबंधित विभागों से सात दिन के भीतर पूरा एस्टीमेट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में कई स्कूल भवन पूरी तरह या आंशिक रूप से जर्जर हो चुके हैं, जिससे छात्रों की जान को खतरा बना हुआ था. इसी को देखते हुए शिक्षा विभाग से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई थी.

शिक्षा विभाग द्वारा कराए गए सर्वे में कुल 104 स्कूलों की जांच की गई, जिनमें 79 स्कूल पूरी तरह जर्जर पाए गए हैं, जबकि 17 स्कूल आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हैं और उनमें मरम्मत की आवश्यकता है. वहीं आठ स्कूल ऐसे हैं, जिनमें ध्वस्तीकरण की आवश्यकता नहीं पाई गई.

जिलाधिकारी ने बताया कि पहले ही शिक्षा विभाग को निर्देश दिए गए थे कि जर्जर स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि शिक्षण सत्र के दौरान किसी तरह का जोखिम न हो. इसी के तहत 63 स्कूलों में वैकल्पिक शिक्षण व्यवस्था कर ली गई है और इन्हें तत्काल प्रभाव से ध्वस्त किया जाएगा.

जिन विद्यालयों में फिलहाल वैकल्पिक शिक्षण व्यवस्था उपलब्ध नहीं है, वहां पहले वैकल्पिक इंतजाम किए जाएंगे और उसके बाद ही भवनों को गिराया जाएगा. आंशिक रूप से जर्जर स्कूल भवनों में सुरक्षा मानकों के अनुरूप आवश्यक मरम्मत, प्रतिबंध और सुधार कार्य किए जाएंगे.

जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्पष्ट किया कि बच्चों की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी जोखिमपूर्ण भवन में शिक्षण कार्य नहीं कराया जाएगा. प्रशासन समयबद्ध, पारदर्शी और जवाबदेह तरीके से पूरी कार्रवाई सुनिश्चित करेगा.

ध्वस्तीकरण की श्रेणी में शामिल स्कूल:

  • माध्यमिक स्तर के: 06

  • प्रारंभिक स्तर के: 57

मरम्मत योग्य स्कूलों की सूची:

  • राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, कारगी

  • राजकीय इंटर कॉलेज, सौडा सरोली (रिलेक्सो कंपनी द्वारा मरम्मत कार्य)

  • राजकीय प्राथमिक विद्यालय, संघौर

  • राजकीय प्राथमिक विद्यालय, चिट्टाड़

  • राजकीय इंटर कॉलेज, दूधली

  • राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय, नराया

  • राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बंजारावाला

Latest stories

उत्तराखंड: ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का खतरा, विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश

रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) ने उत्तराखंड के...

टी20 वर्ल्ड कप 2026: बांग्लादेश ने भारत में खेलने से किया इनकार, ICC के फैसले पर जताई नाराज़गी

हैदराबाद: बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नज्रुल ने...
Hacklink Hacklink Satış бэклинки casibom marsbahis hacklink market