नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है. इस अवसर पर कई राज्यों के मुख्यमंत्री, वरिष्ठ नेता और पार्टी की राज्य इकाइयों के प्रमुख नेता पार्टी मुख्यालय पहुंच रहे हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार, नितिन नबीन आज राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे. ताजा जानकारी के मुताबिक, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े नितिन नबीन के आवास पर पहुंचे हैं.

पार्टी सूत्रों का कहना है कि नितिन नबीन के बीजेपी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुने जाने की पूरी संभावना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित शीर्ष नेतृत्व ने उनकी उम्मीदवारी के प्रति समर्थन जताया है.
#WATCH | Union Minister Nitin Gadkari arrives at the Delhi Airport. BJP national working president Nitin Nabin to file nomination for party chief today pic.twitter.com/3mA5Ts14EE
— ANI (@ANI) January 19, 2026
बीजेपी के राष्ट्रीय रिटर्निंग ऑफिसर के. लक्ष्मण द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, सोमवार को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे. 19 जनवरी को शाम 4 बजे से 5 बजे के बीच नामांकन पत्रों की जांच (स्क्रूटनी) होगी, जबकि उसी दिन शाम 5 बजे से 6 बजे तक नाम वापस लेने की प्रक्रिया चलेगी. चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के अगले दिन नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी.
#WATCH | Delhi | BJP National General Secretary Vinod Tawde reaches Lok Sabha MPs’ flats where BJP national working president Nitin Nabin is staying. Nabin will file his nomination for party chief today. pic.twitter.com/BFmaHY8YBE
— ANI (@ANI) January 19, 2026
पीटीआई से बातचीत में पार्टी के एक वरिष्ठ सूत्र ने बताया कि इस मौके पर लगभग सभी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, सभी राज्य इकाइयों के अध्यक्ष और पार्टी के प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे. बिहार से पांच बार विधायक रह चुके नितिन नबीन हाल ही में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए थे और अब वह राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करेंगे.
#WATCH | Delhi: BJP national working president Nitin Nabin to file nomination for party chief today
(Outside visuals from the BJP headquarters) pic.twitter.com/l1HX46mekU
— ANI (@ANI) January 19, 2026
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव एक इलेक्टोरल कॉलेज द्वारा किया जाता है, जिसमें पार्टी की राष्ट्रीय परिषद और राज्य परिषदों के प्रतिनिधि शामिल होते हैं. इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी राष्ट्रीय रिटर्निंग ऑफिसर करते हैं. पार्टी के संविधान के अनुसार, किसी उम्मीदवार का नाम राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए कम से कम पांच राज्यों से आए संयुक्त प्रस्ताव के जरिए रखा जा सकता है, जिसमें प्रत्येक राज्य से 20 इलेक्टोरल कॉलेज सदस्य शामिल हों. इसके साथ ही उम्मीदवार का कम से कम चार बार सक्रिय सदस्य रहना और 15 साल की सदस्यता पूरी होना अनिवार्य है.
चुनाव कार्यक्रम जारी करते समय के. लक्ष्मण ने बताया था कि यदि आवश्यकता पड़ी तो 20 जनवरी को मतदान कराया जाएगा और उसी दिन बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी.





