मेरठ/देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के चकराता में बीते शनिवार एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें मेरठ के मेजर शुभम सैनी की मौत हो गई। मेजर शुभम सैनी कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के घसौली गांव के निवासी थे।

जानकारी के अनुसार, मेजर शुभम सैनी अपने दो दोस्तों को देहरादून में परीक्षा देने एक होटल तक छोड़ने के बाद वापस अपनी यूनिट जा रहे थे। इसी दौरान देहरादून-चकराता मार्ग पर उनकी कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और खाई में जा गिरी। गंभीर रूप से घायल मेजर शुभम सैनी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही शुभम सैनी के परिवार में कोहराम मच गया। उनकी परिवार देर रात उत्तराखंड के लिए रवाना हो गई। जानकारी के अनुसार, चकराता में मेरठ निवासी मेजर शुभम सैनी के घर 18 फरवरी को उनके बड़े भाई तुषार की शादी होने वाली थी, जिसके लिए वह छुट्टी पर जाने वाले थे।
शुभम सैनी के पिता सत्येंद्र कुमार सैनी, जो आर्मी में सूबेदार के पद से रिटायर्ड हैं, ने बताया कि शुभम 2015 में एनडीए में शामिल हुए थे। 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद एनडीए में सेलेक्ट हुए, तीन साल पुणे में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद 2019 में एनडीए से पास आउट हुए। पास आउट होने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग पंजाब के भटिंडा में हुई और वर्तमान में उनकी दूसरी पोस्टिंग देहरादून-चकराता में थी।
सत्येंद्र सैनी ने बताया कि शुभम कमीशन मिलने के बाद लेफ्टिनेंट बने और बाद में प्रमोशन पाकर सेना में मेजर बने। शुभम अभी अविवाहित थे। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव घसौली में ही किया जाएगा।





