Tuesday, January 27, 2026
HomeNationalस्टार्टअप इंडिया रैंकिंग में उत्तराखंड को मिला 'लीडर' का दर्जा, केंद्र सरकार...

स्टार्टअप इंडिया रैंकिंग में उत्तराखंड को मिला ‘लीडर’ का दर्जा, केंद्र सरकार ने सर्टिफिकेट ऑफ़ एप्रिसिएशन दिया

Date:

देहरादून: भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) द्वारा जारी स्टेट्स स्टार्टअप इकोसिस्टम रैंकिंग (5वां संस्करण) में उत्तराखंड को मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम विकसित करने के लिए ‘लीडर’ के रूप में मान्यता दी गई है। इस उपलब्धि के लिए राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर उत्तराखंड सरकार के उद्योग विभाग को सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन प्रदान किया गया।

STARTUP INDIA RANKINGS

इस सम्मान से स्पष्ट होता है कि उत्तराखंड की स्टार्टअप नीति नवाचार, उद्यमिता, निवेश प्रोत्साहन और युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने में सफल रही है। राज्य की यह उपलब्धि अब राष्ट्रीय स्तर पर मॉडल के रूप में देखी जा रही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “यह सम्मान उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है। हमारी सरकार ने स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल नीतियां, सरल प्रक्रियाएं और मजबूत इकोसिस्टम तैयार किया है। राज्य के युवाओं में नवाचार की अद्भुत क्षमता है और सरकार हर स्तर पर उनका समर्थन कर रही है। यह उपलब्धि राज्य के उद्यमियों, स्टार्टअप्स और अधिकारियों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है।”

उत्तराखंड में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार स्टार्टअप नीतियों के तहत ऋण और सब्सिडी प्रदान करती है। इन प्रोत्साहनों के माध्यम से कई युवाओं ने अपने गांवों में स्टार्टअप शुरू कर ग्रामीण रोजगार भी सृजित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ऐसे युवाओं के साथ ‘मन की बात’ कार्यक्रम में संवाद कर उनका मनोबल बढ़ाया है।

Latest stories

उत्तराखंड: ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का खतरा, विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश

रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) ने उत्तराखंड के...

टी20 वर्ल्ड कप 2026: बांग्लादेश ने भारत में खेलने से किया इनकार, ICC के फैसले पर जताई नाराज़गी

हैदराबाद: बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नज्रुल ने...
Hacklink Hacklink Satış бэклинки casibom marsbahis hacklink market