Tuesday, January 27, 2026
HomeNational‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ से आम लोगों को मिल रहा...

‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ से आम लोगों को मिल रहा त्वरित समाधान: राजेश शुक्ला

Date:

महाराजपुर/किच्छा। उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार प्रदेश को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लक्ष्य के साथ निरंतर जनहित के कार्यों को गति दे रही है। सरकार की प्राथमिकताओं में माताओं-बहनों का सम्मान, सुरक्षा और सशक्तिकरण के साथ-साथ युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित करना प्रमुख रूप से शामिल है।

यह बात पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने ग्राम महाराजपुर में नारायणपुर किसान सेवा सरकारी समिति के अध्यक्ष नरेंद्र ठुकराल द्वारा आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सरकार का स्पष्ट उद्देश्य है कि आम नागरिकों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अलग-अलग विभागों के चक्कर न लगाने पड़ें, बल्कि शासन-प्रशासन स्वयं जनता के द्वार तक पहुंचे।

पूर्व विधायक ने बताया कि इसी सोच के तहत प्रदेशभर में ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसके माध्यम से प्रशासन सीधे जनता से संवाद कर उनकी समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी और प्रभावी समाधान सुनिश्चित कर रहा है।

राजेश शुक्ला ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों, किसानों, श्रमिकों, महिलाओं, युवाओं और वंचित वर्गों के कल्याण के लिए लगातार जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। सरकार का उद्देश्य है कि समाज का अंतिम व्यक्ति भी विकास की मुख्यधारा से जुड़े और उसे योजनाओं का पूरा लाभ मिले। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम आपसी सहयोग, सेवा और संवेदना की भावना को मजबूत करते हैं।

कार्यक्रम के दौरान राजेश शुक्ला ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर उन्हें राहत प्रदान की और इस सामाजिक पहल के लिए नरेंद्र ठुकराल के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने आयोजकों को समाजसेवा के लिए आगे आने पर बधाई दी।

इससे पूर्व ग्राम महाराजपुर पहुंचने पर ग्राम प्रधान नेहा पुजारा और क्षेत्र पंचायत सदस्य रीता ठुकराल ने पूर्व विधायक का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, समिति पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Latest stories

उत्तराखंड: ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का खतरा, विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश

रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) ने उत्तराखंड के...

टी20 वर्ल्ड कप 2026: बांग्लादेश ने भारत में खेलने से किया इनकार, ICC के फैसले पर जताई नाराज़गी

हैदराबाद: बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नज्रुल ने...
Hacklink Hacklink Satış бэклинки casibom marsbahis hacklink market