Tuesday, January 27, 2026
HomeNationalविदेश में फंसे चार युवकों ने रुद्रपुर एसएसपी से लगाई मदद की...

विदेश में फंसे चार युवकों ने रुद्रपुर एसएसपी से लगाई मदद की गुहार, एजेंटों पर कार्रवाई की मांग

Date:

रुद्रपुर। विदेश में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के साथ धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक गंभीर मामला दुबई से सामने आया है, जहां नौकरी का झांसा देकर भेजे गए चार युवक वहां फंस गए। पीड़ित युवकों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर उधमसिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा से मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है।

Job fraud abroad

सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में चार युवकों—जुगेश और लल्लन प्रसाद (निवासी खटीमा), जबकि विशाल शर्मा और रंजीत सिंह (निवासी रामपुर, उत्तर प्रदेश)—ने दुबई में अपने साथ हुई कथित धोखाधड़ी और शोषण की आपबीती साझा की। युवकों का आरोप है कि खटीमा और रुद्रपुर के दो एजेंटों ने उन्हें दुबई में ‘पानी की बोतल पैकिंग’ का काम दिलाने का झांसा देकर विदेश भेजा और इसके बदले उनसे भारी रकम वसूल ली।

पीड़ितों का कहना है कि दुबई पहुंचते ही एजेंटों ने उनके पासपोर्ट जब्त कर लिए और अत्यधिक गर्मी व प्रतिकूल परिस्थितियों में जबरन काम कराया जाने लगा। जब युवकों ने इस शोषण का विरोध किया, तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकियां दी गईं, जिससे वे भय और असहाय स्थिति में फंस गए।

वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल संज्ञान लिया। उन्होंने खटीमा कोतवाली पुलिस को जांच सौंपते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही मामले से संबंधित तथ्यों की जानकारी उत्तर प्रदेश के रामपुर पुलिस को भी दी गई है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पीड़ित युवकों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है और यह पता लगाया जा रहा है कि उन्हें दुबई भेजने वाले एजेंट कौन हैं। दोषी पाए जाने पर संबंधित एजेंटों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पीड़ित युवकों को सुरक्षित भारत वापस लाने के लिए भी हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Latest stories

उत्तराखंड: ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का खतरा, विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश

रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) ने उत्तराखंड के...

टी20 वर्ल्ड कप 2026: बांग्लादेश ने भारत में खेलने से किया इनकार, ICC के फैसले पर जताई नाराज़गी

हैदराबाद: बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नज्रुल ने...
Hacklink Hacklink Satış бэклинки casibom marsbahis hacklink market