मथुरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत रविवार सुबह तेलंगाना सुपरफास्ट ट्रेन से मथुरा पहुंचे। सात दिवसीय प्रवास के दौरान वे वृंदावन स्थित केशव धाम में आयोजित संघ की महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा लेंगे और तीन दिन तक संगठन के पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे।

सूत्रों के अनुसार, वृंदावन के केशव धाम में 5 से 7 जनवरी तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अहम बैठक आयोजित की जा रही है, जिसमें संगठन की भावी रणनीति और आगामी विधानसभा चुनाव 2027 समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होगी। इस बैठक में संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों, प्रचारकों और कुछ मंत्रियों की भी सहभागिता प्रस्तावित है। 8 से 10 जनवरी के बीच संघ प्रमुख संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठकें और संवाद करेंगे।
आरएसएस प्रमुख के आगमन को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस टीम ने रविवार को ही केशव धाम पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक तैयारियां पूरी कीं।
मोहन भागवत के मथुरा जंक्शन पहुंचने पर संघ के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया, जिसके बाद उनका काफिला वृंदावन के लिए रवाना हो गया। बताया गया है कि केशव धाम में होने वाली राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक गोपनीय रहेगी और मीडिया को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस दौरान संगठनात्मक समीक्षा के साथ-साथ आगामी चुनावों को लेकर भी रणनीतिक मंथन किया जाएगा।





