Wednesday, January 28, 2026
HomeNationalआरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 7 दिवसीय दौरे पर पहुंचे मथुरा, 2027 विधानसभा...

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 7 दिवसीय दौरे पर पहुंचे मथुरा, 2027 विधानसभा चुनाव पर करेंगे विचार

Date:

मथुरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत रविवार सुबह तेलंगाना सुपरफास्ट ट्रेन से मथुरा पहुंचे। सात दिवसीय प्रवास के दौरान वे वृंदावन स्थित केशव धाम में आयोजित संघ की महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा लेंगे और तीन दिन तक संगठन के पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे।

RSS chief Mohan Bhagwat in Kerala world understands only power India does  not to become golden bird it wants to become a lion - 'भारत को सोने की  चिड़ियां नहीं, शेर बनना

सूत्रों के अनुसार, वृंदावन के केशव धाम में 5 से 7 जनवरी तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अहम बैठक आयोजित की जा रही है, जिसमें संगठन की भावी रणनीति और आगामी विधानसभा चुनाव 2027 समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होगी। इस बैठक में संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों, प्रचारकों और कुछ मंत्रियों की भी सहभागिता प्रस्तावित है। 8 से 10 जनवरी के बीच संघ प्रमुख संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठकें और संवाद करेंगे।

आरएसएस प्रमुख के आगमन को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस टीम ने रविवार को ही केशव धाम पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक तैयारियां पूरी कीं।

मोहन भागवत के मथुरा जंक्शन पहुंचने पर संघ के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया, जिसके बाद उनका काफिला वृंदावन के लिए रवाना हो गया। बताया गया है कि केशव धाम में होने वाली राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक गोपनीय रहेगी और मीडिया को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस दौरान संगठनात्मक समीक्षा के साथ-साथ आगामी चुनावों को लेकर भी रणनीतिक मंथन किया जाएगा।

Latest stories

उत्तराखंड: ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का खतरा, विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश

रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) ने उत्तराखंड के...

टी20 वर्ल्ड कप 2026: बांग्लादेश ने भारत में खेलने से किया इनकार, ICC के फैसले पर जताई नाराज़गी

हैदराबाद: बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नज्रुल ने...
Hacklink Hacklink Satış бэклинки casibom marsbahis hacklink market