नई दिल्ली। भारत ने वेनेजुएला में तेजी से बदलते घटनाक्रम को लेकर गहरी चिंता जताई है। विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि वेनेजुएला में हालिया घटनाएं गंभीर चिंता का विषय हैं और भारत वहां की स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए है।
/newsdrum-in/media/media_files/2025/08/01/randhir-jaiswal-mea-india-2025-08-01-18-05-20.jpg)
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत पूरे क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए सभी मुद्दों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने का समर्थन करता है। मंत्रालय ने कहा, “भारत वेनेजुएला के लोगों के कल्याण और उनकी सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराता है। हम सभी संबंधित पक्षों से संवाद के माध्यम से विवादों का शांतिपूर्ण समाधान निकालने का आग्रह करते हैं, ताकि क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनी रहे।”
Advisory for Venezuela ⬇️
🔗 https://t.co/vz4hBkOhVx pic.twitter.com/hzJsL3WQBL
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) January 3, 2026
मंत्रालय ने यह भी बताया कि काराकास स्थित भारतीय दूतावास वेनेजुएला में रह रहे भारतीय समुदाय के संपर्क में है और उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
इससे पहले शनिवार रात भारत ने अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए वेनेजुएला की सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचने की सलाह दी थी। यह कदम अमेरिका द्वारा किए गए एक सैन्य ऑपरेशन के बाद उठाया गया, जिसमें वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को हिरासत में लिए जाने की सूचना सामने आई। विदेश मंत्रालय ने वेनेजुएला में मौजूद भारतीयों से अत्यधिक सावधानी बरतने और अपनी आवाजाही सीमित रखने को कहा है।
The recent developments in Venezuela are a matter of deep concern. We are closely monitoring the evolving situation. India reaffirms its support to the well-being and safety of the people of Venezuela. We call upon all concerned to address issues peacefully through dialogue,… pic.twitter.com/8P815GVecx
— ANI (@ANI) January 4, 2026
भारत सरकार ने वेनेजुएला में रह रहे भारतीयों को काराकास स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में बने रहने की भी सलाह दी है। मंत्रालय ने सहायता के लिए फोन नंबर +58-412-9584288 (व्हाट्सऐप कॉल सहित) और ईमेल cons.caracas@mea.gov.in साझा किया है। दूतावास के अनुसार, वर्तमान में वेनेजुएला में लगभग 50 प्रवासी भारतीय और करीब 30 भारतीय मूल के नागरिक रह रहे हैं।
उधर, अमेरिका की कार्रवाई के बाद वेनेजुएला में राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया गया है, जिससे देश में राजनीतिक अनिश्चितता और गहराती जा रही है। रूस और चीन समेत कई वैश्विक शक्तियों ने मादुरो और उनकी पत्नी को हिरासत में लेने की अमेरिकी कार्रवाई की आलोचना की है।
अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को न्यूयॉर्क लाया गया है, जहां उन पर ड्रग्स तस्करी से जुड़े आरोप लगाए जाएंगे। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका वेनेजुएला में सत्ता के सुरक्षित हस्तांतरण तक स्थिति को संभालेगा।
भारत ने फिलहाल अमेरिका की इस सैन्य कार्रवाई पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन विदेश मंत्रालय ने साफ किया है कि वह वेनेजुएला की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।





