Tuesday, January 27, 2026
HomeNationalवेनेजुएला संकट पर भारत की नजर, हालिया घटनाक्रम पर जताई गहरी चिंता;...

वेनेजुएला संकट पर भारत की नजर, हालिया घटनाक्रम पर जताई गहरी चिंता; भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने की दी सलाह

Date:

नई दिल्ली। भारत ने वेनेजुएला में तेजी से बदलते घटनाक्रम को लेकर गहरी चिंता जताई है। विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि वेनेजुएला में हालिया घटनाएं गंभीर चिंता का विषय हैं और भारत वहां की स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए है।

A year after massive showdown, India, Canada enhance security cooperation

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत पूरे क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए सभी मुद्दों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने का समर्थन करता है। मंत्रालय ने कहा, “भारत वेनेजुएला के लोगों के कल्याण और उनकी सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराता है। हम सभी संबंधित पक्षों से संवाद के माध्यम से विवादों का शांतिपूर्ण समाधान निकालने का आग्रह करते हैं, ताकि क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनी रहे।”

मंत्रालय ने यह भी बताया कि काराकास स्थित भारतीय दूतावास वेनेजुएला में रह रहे भारतीय समुदाय के संपर्क में है और उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

इससे पहले शनिवार रात भारत ने अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए वेनेजुएला की सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचने की सलाह दी थी। यह कदम अमेरिका द्वारा किए गए एक सैन्य ऑपरेशन के बाद उठाया गया, जिसमें वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को हिरासत में लिए जाने की सूचना सामने आई। विदेश मंत्रालय ने वेनेजुएला में मौजूद भारतीयों से अत्यधिक सावधानी बरतने और अपनी आवाजाही सीमित रखने को कहा है।

भारत सरकार ने वेनेजुएला में रह रहे भारतीयों को काराकास स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में बने रहने की भी सलाह दी है। मंत्रालय ने सहायता के लिए फोन नंबर +58-412-9584288 (व्हाट्सऐप कॉल सहित) और ईमेल cons.caracas@mea.gov.in साझा किया है। दूतावास के अनुसार, वर्तमान में वेनेजुएला में लगभग 50 प्रवासी भारतीय और करीब 30 भारतीय मूल के नागरिक रह रहे हैं।

उधर, अमेरिका की कार्रवाई के बाद वेनेजुएला में राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया गया है, जिससे देश में राजनीतिक अनिश्चितता और गहराती जा रही है। रूस और चीन समेत कई वैश्विक शक्तियों ने मादुरो और उनकी पत्नी को हिरासत में लेने की अमेरिकी कार्रवाई की आलोचना की है।

अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को न्यूयॉर्क लाया गया है, जहां उन पर ड्रग्स तस्करी से जुड़े आरोप लगाए जाएंगे। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका वेनेजुएला में सत्ता के सुरक्षित हस्तांतरण तक स्थिति को संभालेगा।

भारत ने फिलहाल अमेरिका की इस सैन्य कार्रवाई पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन विदेश मंत्रालय ने साफ किया है कि वह वेनेजुएला की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।

Latest stories

उत्तराखंड: ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का खतरा, विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश

रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) ने उत्तराखंड के...

टी20 वर्ल्ड कप 2026: बांग्लादेश ने भारत में खेलने से किया इनकार, ICC के फैसले पर जताई नाराज़गी

हैदराबाद: बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नज्रुल ने...
Hacklink Hacklink Satış бэклинки casibom marsbahis hacklink market