Wednesday, January 28, 2026
HomeNationalउत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार गंगनहर में गिरी, दो...

उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार गंगनहर में गिरी, दो युवकों की मौत

Date:

रुड़की, हरिद्वार। हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें मेरठ के दो युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मोहम्मदपुर झाल के पास तेज रफ्तार में जा रही ग्रे रंग की किया सेल्टोस (KIA Seltos) कार अनियंत्रित होकर गंगनहर में गिर गई। हादसे में दोनों युवकों की डूबने से मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ओवर स्पीड और गंगनहर की पटरी पर मौजूद मोड़ हादसे की मुख्य वजह रही।

Roorkee car accident

पुलिस के अनुसार, 3 जनवरी की देर रात मंगलौर कोतवाली में सूचना मिली कि मोहम्मदपुर झाल के पास एक कार गंगनहर में गिरी है। मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और देखा कि कार पानी में डूबी हुई है। पुलिस और स्थानीय कर्मचारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

पानी के भीतर तलाशी के दौरान कार में दो युवक अचेत अवस्था में पाए गए। पुलिस ने उन्हें बाहर निकालकर 108 एम्बुलेंस के माध्यम से रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान सौरभ शर्मा (25 वर्ष) पुत्र राजकुमार शर्मा और पुनीत (25 वर्ष) पुत्र आशुतोष, निवासी कुराली, थाना जानी, मेरठ, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई।

दुर्घटनाग्रस्त कार को क्रेन की मदद से गंगनहर से बाहर निकाल लिया गया है। पुलिस ने मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हादसे की सभी पहलुओं पर गहन जांच की जाएगी।

पुलिस ने मृतकों के परिवार को घटना की जानकारी दी। दोनों युवकों की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वाहन के पंजीकृत स्वामी विवेक शर्मा ने पुलिस को बताया कि दोनों युवक निजी काम से रुड़की आए थे। शुरुआती जांच में सामने आया है कि तेज रफ्तार के कारण चालक मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे गंगनहर में गिर गई। हादसे के बाद दोनों परिवारों में शोक की लहर है।

— अमरजीत सिंह, मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक

Latest stories

उत्तराखंड: ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का खतरा, विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश

रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) ने उत्तराखंड के...

टी20 वर्ल्ड कप 2026: बांग्लादेश ने भारत में खेलने से किया इनकार, ICC के फैसले पर जताई नाराज़गी

हैदराबाद: बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नज्रुल ने...
Hacklink Hacklink Satış бэклинки casibom marsbahis hacklink market