Tuesday, January 27, 2026
HomeNationalपूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने जू-जित्सू खिलाड़ी गौरव धामी और ‘द एक्सप्लोरर’...

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने जू-जित्सू खिलाड़ी गौरव धामी और ‘द एक्सप्लोरर’ एनजीओ के टीम लीडर आदित्य तिवारी को किया सम्मानित

Date:

किच्छा। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने शुक्रवार को अपने आवास पर एक सम्मान समारोह आयोजित कर लालपुर निवासी जू-जित्सू खिलाड़ी गौरव धामी और ‘द एक्सप्लोरर’ एनजीओ के टीम लीडर आदित्य तिवारी को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने गौरव धामी द्वारा 52 किलोग्राम भार वर्ग में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक और राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन करने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने इसे युवाओं के लिए प्रेरणादायक उपलब्धि बताते हुए खिलाड़ी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इसके साथ ही शुक्ला ने ‘द एक्सप्लोरर’ एनजीओ के टीम लीडर आदित्य तिवारी द्वारा वर्ष 2024 से लगातार धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर चलाए जा रहे स्वच्छता एवं प्लास्टिक मुक्त अभियान की सराहना की। उन्होंने बताया कि आदित्य तिवारी और उनकी टीम ने अब तक तीन बार केदारनाथ धाम, नीम करोली बाबा कैंची धाम, नैनीताल, भीमताल सहित कई प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर सफाई अभियान चलाकर कई टन प्लास्टिक कचरा एकत्र किया है। इस दौरान यात्रियों को “पहाड़ आइए, मगर कूड़ा न फैलाइए” का संदेश भी दिया गया।

राजेश शुक्ला ने कहा कि जब युवा खेल और समाजसेवा के माध्यम से सकारात्मक संदेश देते हैं, तो वह पूरे समाज के लिए प्रेरणा बनता है। उन्होंने कहा कि गौरव धामी जैसे खिलाड़ी प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं, जबकि आदित्य तिवारी जैसे युवा पर्यावरण संरक्षण को लेकर जन-जागरूकता फैला रहे हैं। ऐसे युवाओं को हर स्तर पर प्रोत्साहन मिलना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ी खेल, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक हो।

पूर्व विधायक ने दोनों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए आश्वस्त किया कि वे आगे भी खिलाड़ियों और समाजसेवा से जुड़े युवाओं को हर संभव सहयोग प्रदान करते रहेंगे।

इस मौके पर शशिकांत मिश्रा, दीप नारायण यादव, शेर सिंह, शेर बहादुर सिंह, गौरीशंकर, मंगत चुग, इश्तियाक खान, नीरज खुग्गर, डीके सिंह, महेंद्र कामरा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Latest stories

उत्तराखंड: ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का खतरा, विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश

रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) ने उत्तराखंड के...

टी20 वर्ल्ड कप 2026: बांग्लादेश ने भारत में खेलने से किया इनकार, ICC के फैसले पर जताई नाराज़गी

हैदराबाद: बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नज्रुल ने...
Hacklink Hacklink Satış бэклинки casibom marsbahis hacklink market