नैनीताल जिले के हल्द्वानी में सड़क पर जानलेवा स्टंट करना एक युवक को भारी पड़ गया। कोतवाली पुलिस ने थार वाहन से खतरनाक स्टंट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के वाहन को सीज करते हुए उसके ड्राइविंग लाइसेंस के निरस्तीकरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टीसी ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें हल्द्वानी–नैनीताल रोड पर शहीद पार्क के पास एक युवक थार वाहन से खतरनाक स्टंट करता दिखाई दे रहा था। रात के समय सड़क पर टायरों की तेज आवाज और अनियंत्रित ड्राइविंग से न केवल आसपास के लोग परेशान हुए, बल्कि राहगीरों में भी दहशत का माहौल बन गया।
स्थानीय लोगों द्वारा इस स्टंटबाजी का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा किया गया। वीडियो के संज्ञान में आते ही एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने तत्काल हल्द्वानी कोतवाली पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्देशों के क्रम में देर रात पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी को थार वाहन सहित हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम ब्रह्मजोत सिंह पुत्र सुशांत सिंह, निवासी उदयपुर दौलतपुर, हल्द्वानी, जनपद नैनीताल बताया। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 के तहत मामला दर्ज किया गया है। खतरनाक और लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में थार को सीज कर दिया गया है, जबकि आरोपी के ड्राइविंग लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई भी की जा रही है।
इस मामले में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा कि स्टंटबाजी, अराजकता और कानून तोड़ने की घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सार्वजनिक सड़कों पर आम नागरिकों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित ड्राइविंग को प्राथमिकता दें।





