किच्छा (लालपुर) से बड़ी खबर: मिठाई की दुकान पर नाबालिग से काम, श्रम विभाग की कार्रवाई
उधम सिंह नगर जिले के किच्छा क्षेत्र के पास लालपुर में बाल श्रम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सामने आई है। श्रम विभाग की टीम ने गट्टूमल स्वीट्स, किच्छा रोड लालपुर में छापेमारी कर एक नाबालिग किशोर से काम कराए जाने का मामला पकड़ा।
![]()
इस गंभीर उल्लंघन के बाद श्रम परिवर्तन अधिकारी विपिन कुमार की तहरीर पर दुकान संचालक के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 393/25, धारा 3/14 बालक श्रम (प्रतिषेध और विनियमन) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
कैसे हुआ खुलासा?
घटना 1 दिसंबर 2025 को सुबह करीब 11:40 बजे सामने आई, जबकि इसकी आधिकारिक सूचना शाम 6:37 बजे दर्ज की गई। जांच के दौरान यह पाया गया कि मिठाई की दुकान में एक नाबालिग किशोर से श्रम कराया जा रहा था, जो कानून का स्पष्ट उल्लंघन है।
कड़ी कार्रवाई की तैयारी
मामले की जांच उपनिरीक्षक बसन्त प्रसाद को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि बाल श्रम को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।





