Tuesday, October 28, 2025
HomeNationalउत्तराखंड: रुद्रपुर में शिक्षिका की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत, 14 साल...

उत्तराखंड: रुद्रपुर में शिक्षिका की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत, 14 साल से साथ रह रहे केयरटेकर पर उठे सवाल-लगा ये आरोप

Date:

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के कौशल्या कॉलोनी में एक शिक्षिका की संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलसकर मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर जांच शुरू कर दी है।

Why We're So Fascinated with True Crime Stories, and How It May Be  Impacting Our Well-Being | The Brink | Boston University

मृतका की पहचान 52 वर्षीय सुषमा पंत के रूप में हुई है, जो मूलरूप से अल्मोड़ा की रहने वाली थीं और वर्तमान में कौशल्या फेस-2 में अकेली रहती थीं। वह किच्छा के एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं।

पुलिस के मुताबिक, सुषमा पंत के साथ यूपी निवासी अजय मिश्रा नाम का व्यक्ति करीब 14–15 साल से केयरटेकर के रूप में रह रहा था। अजय मिश्रा दक्ष चौराहे पर एक होटल भी चलाता है।

सुबह निकला केयरटेकर, दोपहर में मिली जली लाश
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह अजय मिश्रा करीब सवा सात बजे घर के मुख्य गेट पर ताला लगाकर होटल चला गया था। इस दौरान सुषमा पंत घर पर ही थीं और पूजा के लिए घर के बाहर से गुलाब के फूल तोड़ रही थीं। दोपहर में जब अजय घर लौटा, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। जब उसने दरवाजा तोड़ा, तो भीतर का दृश्य देख दंग रह गया — सुषमा पंत का शव आग में जला हुआ पड़ा था।

उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। इसके बाद सोसायटी के अध्यक्ष सुरेंद्र गंगवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, हत्या या आत्महत्या पर संशय
सूचना पर एसएसआई नवीन बुधानी, एसआई नवीन जोशी, एएसएसआई मोहन जोशी और फोरेंसिक प्रभारी सत्य प्रकाश रायपा मौके पर पहुंचे और साक्ष्य संकलन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

स्थानीय लोगों ने अजय मिश्रा पर सुषमा पंत को जलाकर मारने का आरोप लगाया है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मामला फिलहाल संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने अजय मिश्रा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। उन्होंने कहा, “पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह आत्महत्या थी या हत्या।”

फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से जांच में जुटी है।

Latest stories

उधम सिंह नगर: काशीपुर और किच्छा अस्पतालों को जल्द मिलेंगे एक-एक नए डॉक्टर

रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़...

उत्तराखंड के इन गांवों में गहनों पर पाबंदी! महिलाएं नहीं पहन सकतीं तीन से ज्यादा ज्वैलरी, जानिए वजह

विकासनगर (उत्तराखंड): देवभूमि उत्तराखंड अपने पारंपरिक परिधान और आभूषणों...