रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम उठाया गया है। काशीपुर उप जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) किच्छा में एक-एक डॉक्टर की तैनाती का रास्ता साफ हो गया है।
![]()
मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते 10 जून को स्वास्थ्य महानिदेशालय द्वारा डॉ. अजीत प्रताप सिंह, जो पहले राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैजरो (पौड़ी गढ़वाल) में कार्यरत थे, का स्थानांतरण एलडी भट्ट उप जिला अस्पताल, काशीपुर में किया गया था। वे 17 अक्तूबर को अपने पिछले कार्यस्थल से कार्यमुक्त हो सके हैं।
इसी प्रकार, पौड़ी गढ़वाल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धनियाखाल में तैनात डॉ. महेंद्र सिंह का स्थानांतरण सीएचसी किच्छा के लिए हुआ था। वे भी 17 अक्तूबर को कार्यमुक्त हो गए हैं और जल्द ही अपने नए कार्यस्थल पर कार्यभार ग्रहण करेंगे।
सीएमओ ऊधमसिंह नगर डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि,
“स्वास्थ्य महानिदेशालय से जिले में लगातार डॉक्टरों की नियुक्ति की जा रही है। काशीपुर उप जिला अस्पताल और किच्छा अस्पताल में नए डॉक्टरों की तैनाती से स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था में निश्चित रूप से सुधार आएगा।”





