Tuesday, October 28, 2025
HomeNationalउधम सिंह नगर: काशीपुर और किच्छा अस्पतालों को जल्द मिलेंगे एक-एक नए...

उधम सिंह नगर: काशीपुर और किच्छा अस्पतालों को जल्द मिलेंगे एक-एक नए डॉक्टर

Date:

रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम उठाया गया है। काशीपुर उप जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) किच्छा में एक-एक डॉक्टर की तैनाती का रास्ता साफ हो गया है।

Doctors Who Specialize in Men's Health

मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते 10 जून को स्वास्थ्य महानिदेशालय द्वारा डॉ. अजीत प्रताप सिंह, जो पहले राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैजरो (पौड़ी गढ़वाल) में कार्यरत थे, का स्थानांतरण एलडी भट्ट उप जिला अस्पताल, काशीपुर में किया गया था। वे 17 अक्तूबर को अपने पिछले कार्यस्थल से कार्यमुक्त हो सके हैं।

इसी प्रकार, पौड़ी गढ़वाल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धनियाखाल में तैनात डॉ. महेंद्र सिंह का स्थानांतरण सीएचसी किच्छा के लिए हुआ था। वे भी 17 अक्तूबर को कार्यमुक्त हो गए हैं और जल्द ही अपने नए कार्यस्थल पर कार्यभार ग्रहण करेंगे।

सीएमओ ऊधमसिंह नगर डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि,

“स्वास्थ्य महानिदेशालय से जिले में लगातार डॉक्टरों की नियुक्ति की जा रही है। काशीपुर उप जिला अस्पताल और किच्छा अस्पताल में नए डॉक्टरों की तैनाती से स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था में निश्चित रूप से सुधार आएगा।”

Latest stories

उत्तराखंड के इन गांवों में गहनों पर पाबंदी! महिलाएं नहीं पहन सकतीं तीन से ज्यादा ज्वैलरी, जानिए वजह

विकासनगर (उत्तराखंड): देवभूमि उत्तराखंड अपने पारंपरिक परिधान और आभूषणों...