किच्छा। कोतवाली क्षेत्र के हल्द्वानी रोड पर हिमालयन प्रोग्रेसिव स्कूल के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शव दिखते ही मौके पर यात्रियों और आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही कोतवाली से दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और मृतक की पहचान के प्रयास किए, लेकिन फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतक के हाथ पर “जीवन” नाम गुदा हुआ पाया गया है। उसने पेंट और शर्ट पहन रखी थी।
पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास में जुटी हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।