Tuesday, October 21, 2025
HomeNationalअतीक अहमद के छोटे बेटे अली अहमद को नहीं मिली राहत, कोर्ट...

अतीक अहमद के छोटे बेटे अली अहमद को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने जमानत याचिका की खारिज, जानिए क्या कहा?…

Date:

अतीक अहमद के छोटे बेटे अली अहमद को सेशन कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने रंगदारी और ज़मीन कब्जाने के एक मामले में उसकी ज़मानत याचिका खारिज कर दी है। फिलहाल अली अहमद झांसी जेल में बंद है। कुछ समय पहले ही उसे प्रयागराज की नैनी जेल से झांसी शिफ्ट किया गया था।

क्या है मामला?
यह मामला 26 अप्रैल 2023 का है। प्रयागराज के चकिया इलाके में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर मोहम्मद मुस्लिम ने खुल्दाबाद थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। शिकायत में मुस्लिम ने अतीक अहमद के बेटों उमर और अली अहमद सहित छह लोगों पर गंभीर आरोप लगाए थे।

पीड़ित के अनुसार, अतीक के बेटों और उनके साथियों ने उसे जबरन गाड़ी में बैठाकर अतीक के चकिया स्थित दफ्तर में ले जाकर बंद कर दिया। वहां उसकी पिटाई की गई और एक कीमती ज़मीन को अली और उमर के नाम बैनामा करने का दबाव डाला गया। आरोप है कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। डर के चलते मुस्लिम ने कुछ दिन बाद अतीक के करीबी असद कालिया को 1 करोड़ 20 लाख रुपये दिए, जो मांगी गई 5 करोड़ की रंगदारी का हिस्सा था।

कोर्ट का निर्णय
सेशन कोर्ट ने अली अहमद की ज़मानत याचिका पर सुनवाई करते हुए इसे खारिज कर दिया। अदालत ने कहा कि मामले में सबूत मजबूत हैं, और आरोपी के बाहर आने से जांच प्रभावित हो सकती है। कोर्ट ने अपने फैसले में पीड़ित के बयान, मेडिकल रिपोर्ट और अन्य दस्तावेज़ों को अहम माना।

Latest stories

स्वदेशी दीपावली मेले से बढ़ी रुद्रपुर के महापौर विकास शर्मा की लोकप्रियता

रुद्रपुर, उत्तराखंड का एक औद्योगिक और सांस्कृतिक केंद्र, इस...

सावधान: मिठास के पीछे छिपा खतरा, क्या धीमा जहर तो नहीं खा रहे आप?

रुद्रपुर। दीपावली जैसे त्योहारी सीजन में मिलावटखोर सक्रिय हो...