Thursday, October 23, 2025
HomeNationalग़ज़ा में हमास ने तैनात किए 7,000 लड़ाके, जानें क्या है वजह?

ग़ज़ा में हमास ने तैनात किए 7,000 लड़ाके, जानें क्या है वजह?

Date:

हमास ने अपने लगभग 7 हज़ार सदस्यों को ग़ज़ा में दोबारा तैनात किया है. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक़, इसका मक़सद उन इलाक़ों पर फिर से नियंत्रण हासिल करना है, जहां हाल ही में इसराइली सेना पीछे हटी है.

साथ ही हमास ने पांच नए गवर्नरों की नियुक्ति भी की है, जो सभी सैन्य बैकग्राउंड से हैं. इनमें से कुछ पहले हमास के सशस्त्र विंग में ब्रिगेड की कमान संभाल चुके हैं.

ख़बरों के मुताबिक़, हमास ने यह आदेश फ़ोन कॉल और टेक्स्ट संदेशों के माध्यम से जारी किया। संदेश में लड़ाकों को 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट करने के लिए कहा गया और इसका उद्देश्य बताया गया कि “ग़ज़ा को अपराधियों और इसराइल के सहयोगियों से मुक्त करना” है।

रिपोर्टों के अनुसार, हमास के सशस्त्र दस्ते कई इलाक़ों में पहले ही तैनात हो चुके हैं। कुछ लड़ाके सिविल कपड़ों में और कुछ ग़ज़ा पुलिस की नीली वर्दी में नजर आए।

ग़ज़ा सिटी के सबरा इलाके में तनाव उस समय बढ़ गया जब हमास के विशेष दस्ते के दो सदस्यों को दुग़मश क़बीले के बंदूकधारियों ने गोली मार दी। उनके शव सड़क पर छोड़ दिए गए, जिससे इलाके में गुस्सा फैल गया और हमास की ओर से बड़े पैमाने पर जवाबी कार्रवाई की आशंका जताई जा रही है।

इसके बाद हमास के सदस्य उस क्षेत्र को घेरने लगे, जहां लगभग 300 दुग़मश बंदूकधारी मशीनगनों और विस्फोटकों से लैस होकर छिपे हुए बताए जा रहे हैं।

वहीं, अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर, मिस्र के राष्ट्रपति कार्यालय ने पुष्टि की है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और 20 अन्य नेता सोमवार को मिस्र में ग़ज़ा युद्ध पर शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

Latest stories

किच्छा: बछिया के साथ दुष्कर्म का आरोप, कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज

उत्तराखंड के किच्छा में एक चौंकाने वाला मामला सामने...

सड़क किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

किच्छा। कोतवाली क्षेत्र के हल्द्वानी रोड पर हिमालयन प्रोग्रेसिव...

स्वदेशी दीपावली मेले से बढ़ी रुद्रपुर के महापौर विकास शर्मा की लोकप्रियता

रुद्रपुर, उत्तराखंड का एक औद्योगिक और सांस्कृतिक केंद्र, इस...

सावधान: मिठास के पीछे छिपा खतरा, क्या धीमा जहर तो नहीं खा रहे आप?

रुद्रपुर। दीपावली जैसे त्योहारी सीजन में मिलावटखोर सक्रिय हो...