देहरादून। राजधानी उत्तराखंड से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने ही पति शुभम चौधरी की हत्या की साजिश रची। महिला ने अपने पति को मौत के घाट उतारने के लिए ऑनलाइन हथौड़ा मंगाया, लेकिन पूरा षड्यंत्र पुलिस और सूचना मिलने के कारण धरा का धरा रह गया।
शादी के बाद उत्पन्न हुआ शक
हरियाणा के गुरुग्राम निवासी शुभम चौधरी, जो सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, की शादी कुछ महीने पहले हुई थी। हालांकि शादी के बाद दोनों एक साथ रहे, लेकिन पत्नी लगातार बहाने बनाकर शुभम को शारीरिक संबंध बनाने से रोकती रही।
शुभम ने जब पत्नी का मोबाइल जांचा तो पाया कि वह किसी अन्य युवक के संपर्क में थी और उनके बीच प्रेम संबंध जैसी चैटिंग चल रही थी।
तियांजू इन्वेस्टिगेटिव सर्विस से की मदद
शुभम ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के संबंधों की जानकारी के लिए तियांजू इन्वेस्टिगेटिव सर्विस प्राइवेट लिमिटेड से संपर्क किया। इस बीच पत्नी को शक हो गया कि शुभम को उसकी गतिविधियों का पता चल गया है।
ऋषिकेश होटल में रंगेहाथ पकड़ी गई पत्नी
30 सितंबर को महिला अपने प्रेमी के साथ ऋषिकेश के तपोवन स्थित होटल में ठहरी। शुभम ने रात करीब 10:30 बजे पुलिस और प्रशासन से मदद मांगी। महिला पुलिसकर्मी न होने के कारण होटल में प्रवेश नहीं किया जा सका। इसके बाद शुभम ने 112 नंबर डायल किया। सुबह 4:00 बजे टिहरी के मुनिकीरेती थाने की पुलिस टीम होटल के कमरे नंबर 202 में पहुंची और महिला और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया।
ऑनलाइन हथौड़ा और हत्या की साजिश
शुभम के मुताबिक, पत्नी ने ऑनलाइन शॉपिंग में हथौड़ा मंगाया था। शुभम को शक हुआ कि यह हथौड़ा वह और उसका प्रेमी मिलकर उसकी हत्या के लिए इस्तेमाल करने वाले थे। पत्नी का प्रेमी भी कबूल करता है कि वह शुभम का कई दिन से पीछा कर रहा था।
पारिवारिक पृष्ठभूमि
शादी से पहले पत्नी का प्रेम संबंध लंबे समय से चल रहा था। परिवार को भी इसकी जानकारी थी, लेकिन जातिगत भेदभाव के कारण शादी शुभम से कराई गई। पत्नी और शुभम जाट जाति के हैं, जबकि प्रेमी ब्राह्मण है और गाजियाबाद में कबाड़ का बड़ा कारोबार करता है।
स्थिति और पुलिस कार्रवाई
शुभम ने पत्नी को पकड़ने के बाद साथ रखने से इनकार किया। फिलहाल पुलिस ने शुभम की पत्नी और उसके प्रेमी को छोड़ दिया, क्योंकि शुभम ने उनके खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई।