हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में मंगलवार रात एक होटल में हंगामा उस समय मचा जब थार गाड़ी में सवार कुछ युवकों ने कमरे की मांग को लेकर विवाद खड़ा कर दिया। होटल प्रबंधन ने संदिग्ध व्यवहार देखते हुए युवकों को कमरा देने से इंकार किया, जिसके बाद उन्होंने होटल मैनेजर पर हमला कर दिया।
![]()
युवकों ने मैनेजर रमेश जोशी को लोहे के कड़े और बेल्ट से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट का पूरा दृश्य होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। घटना की सूचना मिलने पर काठगोदाम थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और तीन आरोपियों—गौरव रावत, करण नौला और दीपांशु मेहरा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार, गौलापार स्थित होटल का संचालन आकाश गोयल द्वारा लीज पर किया जा रहा है, जबकि मैनेजर रमेश जोशी होटल का दैनिक संचालन संभालते हैं। देर रात थार से पहुंचे युवकों ने कमरा मांगा, लेकिन संदिग्ध हाव-भाव देख मैनेजर ने इनकार किया। इसके बाद युवक भड़क गए और गाली-गलौज के साथ मारपीट शुरू कर दी।
होटल के कर्मचारियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उनके साथ भी अभद्रता की। गंभीर रूप से घायल रमेश जोशी को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
काठगोदाम थानाध्यक्ष विमला मिश्रा ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट, धमकी और शांति भंग करने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और फिलहाल उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।





