बाजपुर। नगर के मोहल्ला पहाड़ कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति के खाते से बदमाशों ने ऑनलाइन एक लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने साइबर क्राइम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित जगमोहन जोशी उर्फ जतिन जोशी ने बताया कि उनका बैंक ऑफ बड़ौदा, नगर शाखा में खाता है। 27 से 28 मई 2025 के बीच उनके खाते से ऑनलाइन इनवेस्टमेंट वेबसाइट और टेलीग्राम के जरिए एक लाख रुपये निकाल लिए गए।
उन्होंने मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर साइबर क्राइम के तहत धारा 318/4 में मुकदमा दर्ज कर एसआई दीपक बिष्ट को जांच सौंपी गई है।