रुद्रपुर। भाजपा के सांगठनिक जिले ऊधमसिंहनगर की नई 21 सदस्यीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है। इसमें तरूण दत्ता और रमेश जोशी को जिला महामंत्री बनाया गया है।
जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने बताया कि अमित नारंग, शालिनी बोरा, शिखा हलदार, इंद्रपाल सिंह मान, अमित पांडे और हिमांशु शुक्ला को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं, गजेंद्र प्रजापति, विमला बिष्ट, अक्षय अरोरा, प्रमोद मित्तल, गोविंद मेहता और सुलोचन रावत को जिला मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके अलावा, रोशन अरोरा को जिला कोषाध्यक्ष, मोर सिंह यादव को जिला कार्यालय मंत्री, सुरेंद्र चौधरी को सह कार्यालय मंत्री और विजय तोमर को जिला मीडिया संयोजक बनाया गया है।
मानस जायसवाल को जिला आईटी संयोजक, अक्षय गहलौत को सोशल मीडिया संयोजक तथा सतेंद्र दिवाकर को सोशल मीडिया सह संयोजक का दायित्व सौंपा गया है।