रुद्रपुर। रियल एस्टेट कारोबारी से 95 लाख रुपये हड़पने, मारपीट करने और अगवा करने की कोशिश के मामले में पुलिस ने एक नामजद आरोपी और अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
ओमेक्स सोसायटी निवासी कारोबारी विक्रम धारीवाल ने तहरीर में बताया कि उनका रियल एस्टेट का कारोबार है। जयनगर नंबर चार निवासी गुरमंगत सिंह उर्फ मिंटू ने उनसे अपनी जमीन का सौदा किया था, लेकिन बाद में वह जमीन किसी और को बेच दी। जब रुपये वापस मांगे तो मिंटू ने 95 लाख लौटाने की बात कही थी, पर अब फोन उठाना बंद कर दिया।
शुक्रवार को मिलने पर मिंटू नशे में धुत था और टालमटोल करता रहा। इसी दौरान कार में बैठने के दौरान उसने हाथ फंसाकर चोट पहुंचाई। इसके बाद रात करीब 10:45 बजे एक काली स्कॉर्पियो में मिंटू तीन-चार लोगों के साथ पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए कारोबारी को जबरन खींचकर ले जाने की कोशिश की।
शोर सुनकर पीड़ित के भाई और परिजन आ गए। इस दौरान आरोपियों में से एक ने गोली मारने की धमकी दी। खुद को बचाने के लिए पीड़ित के भाई बलजीत सिंह ने लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायर कर दिया, जिसके बाद आरोपी फरार हो गए।
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी गुरमंगत सिंह उर्फ मिंटू और अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 127(2), 351(3) और 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।