Sunday, September 7, 2025
HomeNationalरुद्रपुर: कृषक बंधु बैठक में एडीएम का निर्देश, एक माह में क्षतिग्रस्त...

रुद्रपुर: कृषक बंधु बैठक में एडीएम का निर्देश, एक माह में क्षतिग्रस्त नहर-नालों का प्रस्ताव करें तैयार

Date:

रुद्रपुर। एडीएम पंकज उपाध्याय की अध्यक्षता में एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में शनिवार को कृषक बंधु बैठक आयोजित हुई। बैठक में किसानों ने नहरों की सफाई, नानकसागर में सिल्ट की समस्या और धान खरीद केंद्र जल्द शुरू करने जैसी मांगें उठाईं।

एडीएम ने सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त नहरों, नालों और अतिक्रमण वाली जगहों का प्रस्ताव एक माह में तैयार कर प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन के लिए सभी तहसीलों को जल्द ही ड्रोन उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे सर्वे कार्य तेजी और सरलता से हो सके।

धान खरीद को लेकर एडीएम ने कहा कि एक अक्तूबर से धान खरीद शुरू होगी और इस बार पिछले वर्ष की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक खरीद केंद्र स्थापित किए जाएंगे। निराश्रित पशुओं के लिए सरकार की ओर से 30 हेक्टेयर भूमि गोशालाओं हेतु दी गई है, जिन्हें जल्द ही उपयोग में लाया जाएगा।

बैठक में किसानों ने यह भी शिकायत की कि समितियों में पांच कट्टे यूरिया के साथ जबरन एक नैनो यूरिया और अन्य कृषि निवेश दिया जा रहा है। इस पर मुख्य कृषि अधिकारी अभय सक्सेना ने स्पष्ट किया कि किसानों पर इस तरह निवेश थोपना दंडनीय है। विभाग ने सहकारी समितियों को निर्देश दिए हैं कि यूरिया वितरण के साथ किसी भी प्रकार का जबरन कृषि निवेश न दिया जाए।

साथ ही, किसानों ने स्टॉंप वाली भूमि पर यूरिया उपलब्ध कराने और मक्का के लिए कृषि यंत्र उपलब्ध कराने की भी मांग रखी। अधिकारियों ने बताया कि स्टॉंप भूमि पर यूरिया विभागीय सत्यापन के बाद उपलब्ध कराया जाएगा और प्रत्येक किसान को पांच बैग यूरिया दिया जाएगा।

बैठक में संभागीय विपणन अधिकारी लता मिश्रा, एआर कोऑपरेटिव हरीश चंद्र खंडूरी, कृषि रक्षा अधिकारी डॉ. नवीन चंद्र जोशी, डिप्टी आरएमओ अशोक कुमार, सचिव मंडी किच्छा मोहन जोशी, सितारगंज विनोद पलड़िया समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

Latest stories

रुद्रपुर को मिली मिनी स्टेडियम की सौगात, ट्रांजिट कैंप में बनेगा मिनी स्टेडियम

रुद्रपुर। प्रदेश सरकार ने रुद्रपुर शहर को मिनी स्टेडियम...

रुद्रपुर: रियल एस्टेट कारोबारी को अगवा करने की कोशिश, मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर। रियल एस्टेट कारोबारी से 95 लाख रुपये हड़पने,...

बाजपुर में महिला वकील से मारपीट और धमकी, दो लोगों पर केस दर्ज

बाजपुर। महिला अधिवक्ता ने कोतवाली में तहरीर देकर एक...

बिहार के बाद अब देशभर में एसआईआर की तैयारी, चुनाव आयोग 10 सितंबर को करेगा अहम बैठक

बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)...

रूद्रपुर: इंदौर की तर्ज पर स्मार्ट ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम की तैयारी

उत्तराखंड के रूद्रपुर शहर में अब ट्रैफिक प्रबंधन हाईटेक...

पटवारी की संदिग्ध मौत पर भड़के परिजन, विधायक के साथ आईटीआई थाने का घेराव

काशीपुर। बाजपुर में तैनात पटवारी दौलत सिंह की संदिग्ध...