Monday, September 8, 2025
HomeNational“राहुल गांधी का बड़ा हमला: बोले- एटम बम के बाद अब आएगा...

“राहुल गांधी का बड़ा हमला: बोले- एटम बम के बाद अब आएगा ‘हाइड्रोजन बम’, उजागर होगी वोट चोरी की सच्चाई”

Date:

पटना। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रविवार को अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि कथित वोट चोरी का खुलासा अब और बड़ा होने वाला है। राहुल ने कहा, “एटम बम के बाद अब हाइड्रोजन बम आएगा। जब यह सामने आएगा तो प्रधानमंत्री मोदी जनता का सामना नहीं कर पाएंगे।”

राहुल गांधी ने दावा किया कि वोट चोरी का सीधा मतलब जनता के अधिकार, आरक्षण, रोजगार, शिक्षा और युवाओं के भविष्य की चोरी है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ये सिलसिला जारी रहा तो लोगों के राशन कार्ड और जमीन तक छीनी जा सकती है। राहुल ने कहा, “हम संविधान की हत्या नहीं होने देंगे।”

भाजपा पर निशाना

कांग्रेस नेता ने यह आरोप दोहराया कि पिछले साल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव भी चोरी किया गया था। उन्होंने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा, “तैयार हो जाओ, हाइड्रोजन बम आने वाला है। पूरी दुनिया जान जाएगी कि वोट कैसे चुराए जाते हैं।”

यात्रा का पटना में समापन

राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव और INDIA गठबंधन के कई नेताओं ने गांधी मैदान से डाकबंगला चौराहे तक रोड शो किया। यह यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई थी और 22 जिलों की 110 से अधिक विधानसभा सीटों से होते हुए 1300 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद पटना में समाप्त हुई।

इस यात्रा में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए। इसे बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन के बड़े चुनावी अभियान के रूप में देखा जा रहा है।

Latest stories

रुद्रपुर को मिली मिनी स्टेडियम की सौगात, ट्रांजिट कैंप में बनेगा मिनी स्टेडियम

रुद्रपुर। प्रदेश सरकार ने रुद्रपुर शहर को मिनी स्टेडियम...

रुद्रपुर: रियल एस्टेट कारोबारी को अगवा करने की कोशिश, मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर। रियल एस्टेट कारोबारी से 95 लाख रुपये हड़पने,...

बाजपुर में महिला वकील से मारपीट और धमकी, दो लोगों पर केस दर्ज

बाजपुर। महिला अधिवक्ता ने कोतवाली में तहरीर देकर एक...

बिहार के बाद अब देशभर में एसआईआर की तैयारी, चुनाव आयोग 10 सितंबर को करेगा अहम बैठक

बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)...

रूद्रपुर: इंदौर की तर्ज पर स्मार्ट ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम की तैयारी

उत्तराखंड के रूद्रपुर शहर में अब ट्रैफिक प्रबंधन हाईटेक...