रुद्रपुर। जिला अस्पताल में भर्ती साढ़े पांच माह की गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि नर्स द्वारा लगाए गए गलत इंजेक्शन से महिला की जान गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पीएमएस ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है।
जानकारी के अनुसार, फुलसुंगा निवासी सिम्पी रस्तोगी (28) पत्नी मुकेश को 29 अगस्त को पेट दर्द की शिकायत पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों का कहना है कि इलाज के बाद वह सामान्य हो गई थी। लेकिन रविवार शाम नर्स ने जब इंजेक्शन लगाया तो उसका शरीर नीला पड़ गया और कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई।
ससुर पूरन लाल रस्तोगी ने आरोप लगाया कि गलत इंजेक्शन से उनकी बहू की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि मार्च में ही बेटे की शादी सिम्पी से हुई थी। घटना से मायके पक्ष में भी गुस्सा है।
इधर, पीएमएस डॉ. आरके सिन्हा ने कहा कि जिस इंजेक्शन पर सवाल उठाया जा रहा है, वही दवा मरीज को भर्ती होने के पहले दिन से सुबह-शाम दी जा रही थी। इंजेक्शन को सील कर दिया गया है और जांच कमेटी गठित की गई है। रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।