Tuesday, August 26, 2025
HomeNationalबेटे को सीने से लगाकर उफनती गंगा में कूद गया बीएसएफ का...

बेटे को सीने से लगाकर उफनती गंगा में कूद गया बीएसएफ का जवान…

Date:

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घरेलू कलह और दहेज उत्पीड़न के आरोपों से परेशान बीएसएफ जवान राहुल (28) ने शनिवार दोपहर अपने डेढ़ साल के बेटे प्रणव को सीने से लगाकर गंगा बैराज पुल से छलांग लगा दी।

BSF jawan jumped into Ganga holding his son his wife committed suicide five  days ago, painful end to a love marriage बेटे को सीने से लगाकर गंगा में  कूदा BSF जवान, पांच

गौर करने वाली बात यह है कि राहुल की पत्नी मनीषा ने भी पांच दिन पहले विवाद के बाद गंगा में कूदकर आत्महत्या की कोशिश की थी, लेकिन उसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है।

कैसे हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे राहुल टैक्सी से गंगा बैराज पुल पर पहुंचा। उसने पहले चप्पलें उतारीं और मोबाइल किनारे रख दिया। इसके बाद बेटे को सीने से लगाकर रेलिंग पर चढ़ा और गंगा की तेज धारा में कूद गया। यह देखकर वहां मौजूद लोग और टैक्सी चालक स्तब्ध रह गए। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

पहचान और पारिवारिक विवाद
आइडेंटिटी कार्ड से पता चला कि राहुल बिजनौर के नजीबाबाद स्थित वेद विहार कॉलोनी का रहने वाला और बीएसएफ में तैनात था। तीन साल पहले उसने मनीषा से प्रेम विवाह किया था। शुरू में सबकुछ सामान्य रहा लेकिन बाद में कहासुनी और विवाद बढ़ने लगे।

पत्नी के परिजनों ने राहुल और उसके परिवार पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया था। इसी विवाद और मानसिक तनाव से आहत होकर राहुल ने यह कदम उठाया।

पुलिस की कार्रवाई
एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने बताया कि जवान और उसके बेटे की तलाश के लिए गोताखोरों को लगाया गया है। देर शाम तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिल सका। पुलिस ने घटना को बेहद संवेदनशील मानते हुए तलाशी अभियान तेज कर दिया है।

यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। लोग इसे प्रेम विवाह के बाद बढ़े विवाद और दहेज आरोपों से जुड़ी दुखद परिणति बता रहे हैं।

Latest stories

ED को देखते ही नाले में कूदे TMC विधायक, धिकारियों ने नहीं छोड़ा पीछा, हो गए गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के चर्चित शिक्षक भर्ती घोटाले में तृणमूल...