Sunday, August 10, 2025
HomeNationalएक ही लड़की से शादी करने वाले हिमाचल के सगे भाईयों का...

एक ही लड़की से शादी करने वाले हिमाचल के सगे भाईयों का टूटा सब्र, सोशल मीडिया पर गालियां देनेवालों पर भड़के…

Date:

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के शिलाई गांव की एक अनोखी शादी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। 12 जुलाई को यहां हट्टी जनजाति से ताल्लुक रखने वाले दो सगे भाई—प्रदीप नेगी और कपिल नेगी—ने एक ही महिला से शादी की। यह शादी हट्टी जनजाति की पारंपरिक बहुपतित्व प्रथा के तहत हुई, जिसमें एक पत्नी के कई पति होते हैं। हालांकि यह प्रथा अब लगभग विलुप्त हो चुकी है, लेकिन दोनों भाइयों ने इसे जीवंत करने के लिए अपनी शादी इसी रीति-रिवाज से की।

“हमारी मर्जी थी, कोई दबाव नहीं”

प्रदीप और कपिल का कहना है कि इस शादी पर न तो उन पर और न ही उनकी पत्नी पर कोई दबाव था। तीनों की सहमति से यह विवाह हुआ। प्रदीप ने फेसबुक पर वीडियो जारी कर बताया कि यह प्रथा पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही है और वे अकेले ऐसे नहीं हैं जिन्होंने ऐसा किया हो। कपिल ने भी स्पष्ट किया कि यह उनका व्यक्तिगत फैसला था और इसमें दूसरों को दखल देने की जरूरत नहीं है।

दूसरे राज्यों में भी है यह परंपरा

दोनों भाइयों ने बताया कि बहुपतित्व विवाह की यह परंपरा सिर्फ हिमाचल तक सीमित नहीं है, बल्कि उत्तराखंड के जौनसार-बावर इलाके में भी प्रचलित है। हिमाचल में भले ही यह कम देखने को मिले, लेकिन इसे कानूनी मान्यता प्राप्त है।

सोशल मीडिया पर आलोचना

शादी के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रदीप और कपिल को गालियों और नकारात्मक टिप्पणियों का सामना करना पड़ा। इस पर उन्होंने कहा, “हम अपनी जिंदगी में खुश हैं, तो लोगों को क्यों परेशानी हो रही है?” प्रदीप ने यह भी साफ किया कि वे गरीब परिवार से हैं और शादी मशहूर होने के लिए नहीं की गई, बल्कि अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए की गई है।

“हमने नहीं कहा था शादी वायरल करो”

कपिल ने बताया कि उनका शादी को सोशल मीडिया पर लाने का कोई इरादा नहीं था। किसी और ने तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर दिए, जो वायरल हो गए। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य सिर्फ जिंदगी भर एक-दूसरे के साथ प्यार से रहना है, और हम चाहते हैं कि यह रिश्ता हमेशा कायम रहे।”

Latest stories

धराली आपदा पीड़ितों की मदद के लिए सीएम धामी ने राहत वाहनों को किया रवाना

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली में...

रुद्रपुर: अफीम के साथ पकड़े युवक ने पुलिस से की हाथापाई

रुद्रपुर: पुलिस और एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) ने...

‘जब आतंकवाद और बातचीत साथ नहीं चल सकते, तो क्रिकेट कैसे?” – ओवैसी ने एशिया कप मैच पर उठाए सवाल

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और लोकसभा...

काशीपुर: नेपाली युवकों को बंधक बनाकर रखने के मामले में आरोपी की जमानत खारिज

काशीपुर। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश मनोज गर्ब्याल की अदालत...

अमेरिका के बढ़े टैरिफ से भारतीय कपड़ा उद्योग पर संकट, जल्द समझौते की मांग

भारत-अमेरिका व्यापार तनाव के बीच कपड़ा उद्योग को लेकर...