रुद्रपुर: पुलिस और एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बिलासपुर से अफीम की डिलीवरी देने आए एक युवक को दबोच लिया। पकड़े जाने से बचने के लिए आरोपी ने पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की और भागने की कोशिश की, जिससे उसकी टी-शर्ट फट गई और चेहरे पर नाखून के निशान आ गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
एएनटीएफ के एसआई कौशल भाकुनी के मुताबिक, 8 अगस्त को वह एसआई दीपक बहुगुणा और टीम के साथ सिटी वन कॉलोनी के सामने भूरारानी रोड पर चेकिंग कर रहे थे। तभी एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। टीम ने पीछा कर करीब 20 कदम दूर, विभांत लेजर व विभांत बुड्स के पास खाली प्लॉट में उसे पकड़ लिया।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम आकाश उर्फ शेखर गंगवार (निवासी पद्मा कॉलोनी, थाना बिलासपुर, रामपुर) बताया। उसके हाथ में पकड़ी थैली की तलाशी लेने पर 999 ग्राम अफीम बरामद हुई। आकाश ने खुलासा किया कि यह अफीम उसे घर के पास किराए पर रहने वाले बंटी कोली ने दी थी। बंटी ने फोन कर उसे बुलाया और 2,000 रुपये का लालच देकर बाइक से यहां छोड़ दिया था, ताकि एक व्यक्ति उससे माल ले सके।
टीम आरोपी को कोतवाली लेकर आई और कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान में यह बड़ी सफलता है। आरोपी से पूछताछ में अफीम तस्करी से जुड़ी अहम जानकारियां मिली हैं, जिन पर आगे कार्रवाई की जा रही है।