रुद्रपुर। एसबीएस डिग्री कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश की मांग को लेकर छात्रों ने प्राचार्य के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि सांध्यकालीन कक्षाएं शुरू नहीं की गईं, तो वे आंदोलन करेंगे।
छात्रों ने ज्ञापन में बताया कि बीए में 1100 सीटों के मुकाबले 1050, बीकॉम में 400, बीएससी जीव विज्ञान में 160, और बीएससी गणित में 160 सीटों के मुकाबले केवल 125 प्रवेश हुए हैं। यूजी में प्रवेश प्रक्रिया के बाद भी करीब ढाई हजार पंजीकृत छात्र-छात्राएं प्रवेश के इंतजार में हैं।
प्राचार्य डॉ. सर्वजीत सिंह को छात्रों ने बताया कि बड़ी संख्या में विद्यार्थी अभी भी प्रवेश से वंचित हैं, जिन्हें सांध्यकालीन कक्षाओं के माध्यम से अवसर मिलना चाहिए। उन्होंने मांग की कि छूटे हुए छात्रों को प्रवेश दिया जाए, अन्यथा कॉलेज में आंदोलन किया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में जसवंत सिंह, रजत सिंह बिष्ट, नागेंद्र गंगवार, मोहम्मद नाजिश समेत अन्य छात्र शामिल रहे।