रुद्रपुर। जिले में चोरी के शक में लोगों की पिटाई की बढ़ती घटनाओं को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने साफ चेतावनी दी है कि संदेह के आधार पर मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे कृत्य न केवल कानून के खिलाफ हैं, बल्कि सामाजिक शांति और व्यक्ति की गरिमा के लिए भी खतरा हैं।
हाल ही में चोरी की घटनाओं के बाद फैली अफवाहों के चलते संदिग्ध समझकर लोगों की पिटाई के कई मामले सामने आए हैं। 2 अगस्त को दिनेशपुर में सुनील राजपूत नामक युवक को कुछ लोगों ने चोर समझकर बुरी तरह पीटा। उसकी मां फूलवती की शिकायत पर पुलिस ने सुकुमार सरकार, सोनू और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया।
वहीं, दिनेशपुर के ग्राम चंडीपुर में स्विगी कंपनी के डिलीवरी बॉय जयप्रकाश को पार्सल लोकेशन न मिलने पर स्थानीय लोगों ने चोर समझकर पीट दिया। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर गगन सिंह, सत्यजीत, हरेंद्र मंडल, दिनेश मंडल और अन्य के खिलाफ केस दर्ज हुआ। कुछ अन्य घटनाओं की शिकायतें पुलिस में दर्ज नहीं कराई गईं।
एसएसपी ने कहा कि किसी व्यक्ति पर केवल संदेह के आधार पर हमला, अपमान या रोकना कानूनन अपराध है। ऐसे मामलों में पुलिस सख्त कानूनी कार्रवाई कर रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि यदि किसी पर संदेह हो तो डायल 112 या नजदीकी थाने को सूचित करें और संदिग्ध को पुलिस के हवाले करें। किसी भी परिस्थिति में मारपीट, अपमान या बंधक बनाने से बचें और अफवाहों या भावनाओं के प्रभाव में आकर कोई कदम न उठाएं।