Saturday, August 9, 2025
HomeNationalऑपरेशन सिंदूर: वायुसेना प्रमुख एपी सिंह का बड़ा बयान, हमने पाकिस्तान के...

ऑपरेशन सिंदूर: वायुसेना प्रमुख एपी सिंह का बड़ा बयान, हमने पाकिस्तान के 5 फाइटर जेट मार गिराए…

Date:

भारतीय वायुसेना प्रमुख एपी सिंह ने पाकिस्तान को हिला देने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने 5 पाकिस्तानी लड़ाकू विमान मार गिराए, साथ ही कई अन्य एयरक्राफ्ट को भी निशाना बनाया। इसके लिए सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली का इस्तेमाल किया गया।

यह बयान उन्होंने बेंगलुरु में एयर चीफ मार्शल एल.एम. कात्रे व्याख्यान के दौरान दिया। यह पहला मौका है जब किसी वरिष्ठ अधिकारी ने पाकिस्तान को विमानों और प्लेटफार्मों के संदर्भ में हुए नुकसान के बारे में इतनी विस्तार से जानकारी दी।

300 किमी दूर से गिराया गया पाकिस्तानी AWACS
वायुसेना प्रमुख ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद 7 मई को हुई भारत की जवाबी कार्रवाई से पहले ही कई पाकिस्तानी ठिकानों की पहचान कर ली गई थी। इनमें वह इमारतें भी थीं, जहां आतंकी नेताओं की मीटिंग होती थी।
उन्होंने खुलासा किया कि पाकिस्तान का AWACS विमान 300 किलोमीटर की दूरी से मार गिराया गया। यह एक खास तरह का विमान होता है, जिसके ऊपर बड़ा गोल रडार लगा होता है। भारतीय हमलों से हुई क्षति का आकलन उपग्रह चित्रों और खुफिया रिपोर्ट के जरिए किया गया।

अपने ही देश में नहीं बता पाए पूरा सच
एपी सिंह ने कहा, “हम अपने ही लोगों को यह नहीं समझा पाए कि हमने पाकिस्तान को कितना नुकसान पहुंचाया। हमें आतंकवादियों के मारे जाने की पुख्ता जानकारी थी। ऑपरेशन खत्म होते ही हमें इंटेल मिला कि वे फिर किसी बड़ी साजिश की तैयारी में हैं, इसलिए हम पहले से तैयार थे।”

9 ठिकानों पर एकसाथ हमला
वायुसेना प्रमुख के अनुसार, इस बार संदेश साफ था—कड़ी कार्रवाई करनी है। हमले को सिर्फ लॉन्चपैड तक सीमित न रखते हुए आतंकी नेतृत्व को भी निशाना बनाया गया। इसमें तीनों सेनाओं और आठ एजेंसियों की भागीदारी रही। कुल 9 ठिकानों पर हमला किया गया, जिनमें बहावलपुर, मुरीदके और दो मुख्यालय प्रमुख थे। यह पूरी कार्रवाई पहले से योजनाबद्ध थी।

Latest stories

अमेरिका के बढ़े टैरिफ से भारतीय कपड़ा उद्योग पर संकट, जल्द समझौते की मांग

भारत-अमेरिका व्यापार तनाव के बीच कपड़ा उद्योग को लेकर...

रुद्रपुर: हाईवे पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार डंपर 50 मीटर तक घसीटता ले गया व्यक्ति का शव

रुद्रपुर। तीनपानी तिराहे पर बृहस्पतिवार रात एक दर्दनाक सड़क...

बारिश के पानी से सितारगंज में बाढ़ जैसे हालात

सितारगंज। लगातार बारिश ने सितारगंज क्षेत्र के अरविंद नगर...