कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर दूसरी बार फायरिंग हुई है, और अब मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, यह हमला गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के इशारे पर करवाया गया। बताया जा रहा है कि सलमान खान से करीबी रखना कपिल के लिए जान का खतरा बन गया है।
क्यों हुई फायरिंग?
लॉरेंस ग्रुप के गैंगस्टर हैरी बॉक्सर का एक ऑडियो सामने आया है, जिसमें दावा किया गया है कि कपिल शर्मा ने सलमान खान को अपने नेटफ्लिक्स शो “द ग्रेट इंडियन कपिल शो” सीजन 2 के पहले एपिसोड में बुलाया था। यही बात बिश्नोई गैंग को नागवार गुजरी और बदला लेने के लिए कपिल के रेस्टोरेंट पर फायरिंग करवाई गई। ऑडियो में धमकी दी गई—
“जो सलमान के साथ काम करेगा, वो मरेगा।”
पूरी इंडस्ट्री को धमकी
हैरी बॉक्सर ने ऑडियो में चेतावनी देते हुए कहा—
“कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर फायरिंग इसलिए हुई क्योंकि उसने सलमान खान को अपने शो के उद्घाटन पर बुलाया था
View this post on Instagram
अब डायरेक्टर, प्रोड्यूसर या कलाकार—किसी को वार्निंग नहीं देंगे, सीधे गोली चलेगी। मुंबई का माहौल इतना खराब कर देंगे कि किसी ने सोचा भी नहीं होगा।”
उसने साफ कहा कि जो भी सलमान के साथ काम करेगा, चाहे वह छोटा कलाकार हो या बड़ा डायरेक्टर, उसे मार दिया जाएगा और इसकी जिम्मेदारी खुद उसी की होगी।
सलमान-लॉरेंस की पुरानी दुश्मनी
कपिल को मिली धमकी के बाद इंडस्ट्री में डर का माहौल है। सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई की दुश्मनी पुरानी है। काले हिरण शिकार मामले के बाद से लॉरेंस कई बार सलमान पर हमले की कोशिश कर चुका है, यहां तक कि उनके घर पर फायरिंग भी करवाई। इसी कारण सलमान की सिक्योरिटी बेहद कड़ी कर दी गई है। लॉरेंस की मांग है कि सलमान इस मामले को लेकर उसके समाज से माफी मांगें।
धमकियों पर सलमान का रिएक्शन
बिश्नोई गैंग की धमकियों के बावजूद सलमान अपने काम पर ध्यान दे रहे हैं और लगातार फिल्मों में काम कर रहे हैं। वह हमेशा तगड़ी सिक्योरिटी और बुलेटप्रूफ गाड़ी के साथ चलते हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था—
“ये सब भगवान और अल्लाह पर है, जितनी उम्र लिखी है, उतनी ही जीनी है।”