नई दिल्ली में आज उत्तराखंड के सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में आई आपदा की स्थिति की जानकारी दी। सांसदों ने पीएम को राहत और बचाव कार्यों की प्रगति से अवगत कराया। इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने हरसंभव मदद का भरोसा दिलाते हुए सांसदों को निर्देश दिया कि वे आपदा प्रभावितों की हर स्तर पर मदद करें।
पीएम मोदी से मिले उत्तराखंड के सांसद
मुलाकात करने वालों में लोकसभा सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह (टिहरी गढ़वाल), अजय भट्ट (नैनीताल-उधमसिंह नगर), अनिल बलूनी (पौड़ी) और राज्यसभा सांसद व उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट शामिल थे। सभी सांसदों ने प्रधानमंत्री से मिलकर आपदा की स्थिति और राहत कार्यों पर चर्चा की।
धराली जाएंगी माला राज्य लक्ष्मी शाह
टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, जिनके संसदीय क्षेत्र में धराली आता है, ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उन्हें प्रभावितों के बीच जाकर राहत कार्यों का निरीक्षण करने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि वे आज दिल्ली से रवाना होंगी और गुरुवार शाम तक धराली पहुंचकर राहत और पुनर्वास कार्यों की निगरानी करेंगी।
#WATCH | On Uttarakhand MPs’ meeting with PM Modi over recent cloudburst & mudslide incident in Dharali, BJP MP Mala Rajya Laxmi Shah says, “He (the PM) has given assurance that he will provide any help that we may need.” pic.twitter.com/RSDIj1eVm6
— ANI (@ANI) August 6, 2025
विपक्ष के आरोपों पर जवाब देते हुए माला शाह ने कहा कि आपदा के समय राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो लोग पहाड़ की परिस्थितियों से अनजान हैं, वे ही ऐसे बयान दे रहे हैं।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी राहत कार्यों की जानकारी
हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी पीएम से मुलाकात की और बताया कि आपदा के तुरंत बाद सेना और आईटीबीपी ने राहत अभियान शुरू कर दिया था। घायलों का इलाज सेना के अस्पतालों में हो रहा है और प्रभावित लोगों के लिए भोजन और आवास की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि सबसे बड़ी चुनौती संचार व्यवस्था है, जो बिजली के पोल क्षतिग्रस्त होने से बाधित हो गई है।
महेंद्र भट्ट ने बताया सरकार का लक्ष्य
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने प्रधानमंत्री को बताया कि शासन व मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी किया था और यात्रा को रोका गया था। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकार का मुख्य उद्देश्य जनजीवन को फिर से सामान्य बनाना है। प्रशासन क्षति का आकलन कर राहत और पुनर्वास की दिशा में काम कर रहा है।
धराली आपदा पीड़ितों के परिजनों से मिले सीएम धामी