Wednesday, August 6, 2025
HomeNationalउत्तरकाशी आपदा: मुख्यमंत्री धामी ने आपदा नियंत्रण कक्ष से राहत कार्यों की...

उत्तरकाशी आपदा: मुख्यमंत्री धामी ने आपदा नियंत्रण कक्ष से राहत कार्यों की ली समीक्षा, तेजी से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

Date:

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी स्थित आपदा नियंत्रण कक्ष से आपदा प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों और सेना के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मौजूदा हालात की जानकारी ली और राहत कार्यों को तेज़ गति से संचालित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ-साथ मेडिकल कैंप्स की स्थापना कर दी गई है। प्रभावित लोगों के लिए भोजन, दवाइयों और अन्य आवश्यक वस्तुओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही सड़क मार्गों को बहाल करने, मोबाइल नेटवर्क की कनेक्टिविटी फिर से शुरू करने और ज़रूरी राशन की आपूर्ति पर युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि भारतीय वायुसेना के चिनूक और एमआई-17 हेलीकॉप्टर तैयार स्थिति में हैं, ताकि आवश्यकता पड़ने पर राहत सामग्री या रेस्क्यू कार्यों में उनका शीघ्र उपयोग किया जा सके।

उन्होंने दोहराया कि राज्य सरकार इस आपदा की घड़ी में हर पीड़ित व्यक्ति तक राहत पहुंचाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार का प्राथमिक लक्ष्य जनजीवन को जल्द से जल्द सामान्य स्थिति में लाना है।

Latest stories

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली के अस्पताल में ली अंतिम सांस

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का मंगलवार को...