Wednesday, August 6, 2025
HomeNationalस्वामी प्रसाद मौर्य पर रायबरेली में हमला, युवक ने माला पहनाकर मारा...

स्वामी प्रसाद मौर्य पर रायबरेली में हमला, युवक ने माला पहनाकर मारा थप्पड़

Date:

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके और अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। बुधवार को रायबरेली में सारस चौराहे पर स्वागत के दौरान उन पर दो युवकों ने हमला कर दिया। हमलावरों में से एक ने मौर्य को माला पहनाने के बहाने पीछे से जोरदार थप्पड़ मार दिया, जिससे कार्यक्रम में हड़कंप मच गया।

भीड़ ने किया हमला करने वालों पर पलटवार

घटना से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने दोनों युवकों को पकड़कर जमकर पीटा और फिर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रोहित द्विवेदी और शिवम यादव नामक दोनों आरोपितों को हिरासत में ले लिया। मामले में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

सनातन और ब्राह्मण विरोध से नाराज़ था हमलावर

पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी रोहित द्विवेदी ने चौंकाने वाला बयान दिया। उसने कहा कि “स्वामी प्रसाद मौर्य सनातन धर्म, भगवान राम और ब्राह्मणों के खिलाफ लगातार जहरीले बयान देते हैं, इसलिए हमने उन पर हमला किया।” रोहित ने खुद को करणी सेना का सदस्य बताया है।

कार्यकर्ताओं की पिटाई से घायल हुए आरोपी

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मौर्य फतेहपुर जाते समय रायबरेली में रुके थे। जैसे ही कार्यकर्ता फूल-मालाएं लेकर उनका स्वागत कर रहे थे, उसी दौरान दो युवक पीछे से आए और उनमें से एक ने मौर्य को थप्पड़ जड़ दिया। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को दौड़ाकर पकड़ लिया और लात-घूंसे और डंडों से जमकर पीटा।

पुलिस की मौजूदगी में हुआ हमला

मिल एरिया थाना प्रभारी अजय राय ने बताया कि हमला पुलिस की मौजूदगी में हुआ और हालात को काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।


स्वामी प्रसाद मौर्य ने दी तीखी प्रतिक्रिया

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मौर्य ने कहा,

“ये करणी सेना के नाम पर घूम रहे कीड़े-मकोड़े हैं। यूपी में गुंडों और माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। पुलिस की मौजूदगी में दिनदहाड़े हमला इस बात का सबूत है कि प्रदेश में जंगलराज फैला है।”

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एक जाति विशेष के लोगों को खुलेआम अपराध करने की छूट मिल गई है।


पहले भी हो चुका है हमला

स्वामी प्रसाद मौर्य इससे पहले भी हमले का शिकार हो चुके हैं। दो साल पहले लखनऊ में इंदिरा गांधी भवन में आयोजित एक सम्मेलन में उनकी कार से उतरते ही एक युवक ने जूता फेंककर मारा था। हमलावर वकील की ड्रेस में आया था और भीड़ ने उसकी भी जमकर पिटाई कर दी थी। तब भी पुलिस ने बड़ी मुश्किल से मौर्य के समर्थकों से उसे छुड़ाया था।


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

रायबरेली की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हमला, मारपीट और अफरा-तफरी के दृश्य साफ देखे जा सकते हैं। घटना ने प्रदेश की राजनीति को फिर एक बार गरमा दिया है।

Latest stories

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली के अस्पताल में ली अंतिम सांस

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का मंगलवार को...