सितारगंज क्षेत्र के बनकुइयां गांव में मछली पकड़ने गए ग्रामीणों पर फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पांच अन्य अभी भी फरार हैं।
घटना 3 अगस्त की है, जब कुछ ग्रामीण बैगुल नदी किनारे खेतों में मछली मारने गए थे। इस दौरान मछली के ठेकेदार के लोगों से विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक हो उठा। ठेकेदार पक्ष ने फायरिंग कर दी, जिसमें छह ग्रामीण छर्रे लगने से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए उप-जिला चिकित्सालय सितारगंज में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने इस मामले में तीन नामजद समेत सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। सीओ बीएस धौनी ने बताया कि पुलिस टीम ने दो आरोपियों – परगट सिंह (निवासी भुड़िया फार्म, बहेड़ी) और राजेश (निवासी फिरोजपुर, पुलभट्टा) – को नकटपुरा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आए पांच अन्य आरोपियों – जंगीर सिंह, तेजपाल उर्फ तेजी, जगजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, सन्नी और शाहिद – की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। अधिकारियों ने जल्द सभी को पकड़ने का दावा किया है।