Tuesday, August 5, 2025
HomeNational"कौन सच्चा भारतीय है, ये तय करना जजों का काम नहीं… मेरा...

“कौन सच्चा भारतीय है, ये तय करना जजों का काम नहीं… मेरा भाई सेना का सम्मान करता है” – राहुल के बचाव में बोली प्रियंका गांधी

Date:

सुप्रीम कोर्ट द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 2022 में भारत-चीन सैनिक झड़प पर की गई टिप्पणी को लेकर फटकार लगाने के बाद अब उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कड़ा जवाब दिया है। प्रियंका ने कहा कि “सच्चा भारतीय कौन है, यह तय करने का अधिकार किसी जज को नहीं है।”

प्रियंका गांधी का बयान

प्रियंका गांधी ने कहा,
“राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं। सवाल पूछना उनका कर्तव्य है। अगर वे सरकार से सवाल करते हैं तो यह उनका संवैधानिक हक है, न कि अपराध।”

उन्होंने आगे कहा,
“मेरे भाई ने कभी भी सेना का अपमान नहीं किया है। वह सेना का बेहद सम्मान करते हैं। उनकी बातों को जानबूझकर तोड़ा-मरोड़ा गया है ताकि गलत नैरेटिव बनाया जा सके।”

“सरकार जवाब देने से भाग रही है”

प्रियंका गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार सवालों से घबराई हुई है और जानबूझकर मुद्दों से ध्यान भटका रही है।
“सरकार इतनी कमजोर हो चुकी है कि संसद भी सही तरीके से नहीं चला पा रही। एक ऐसा विषय जिस पर पूरा विपक्ष चर्चा की मांग कर रहा है, उस पर सरकार बहस से बच रही है।”

सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ?

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने 9 दिसंबर 2022 को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी द्वारा भारत-चीन सैनिक झड़प पर की गई टिप्पणी के मामले में लखनऊ कोर्ट द्वारा जारी कार्यवाही पर रोक लगाई थी। लेकिन सुनवाई के दौरान अदालत ने राहुल की टिप्पणी पर नाराज़गी भी जताई।

Latest stories

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली के अस्पताल में ली अंतिम सांस

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का मंगलवार को...