रुद्रपुर में भाकपा माले ने भारत से आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के अमेरिकी फैसले का जोरदार विरोध किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने नगर के बाजार चौक पर प्रदर्शन करते हुए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला फूंका और केंद्र सरकार पर अमेरिका के सामने झुकने का आरोप लगाया।
इस मौके पर भाकपा माले के जिला सचिव ललित मटियाली ने कहा कि अमेरिका द्वारा भारतीय निर्यात पर टैरिफ लगाना भारत की संप्रभुता पर सीधा हमला है। उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ भारत की वैश्विक छवि को ठेस पहुंची है, बल्कि केंद्र सरकार की विदेश नीति पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
ललित मटियाली ने यह भी आरोप लगाया कि अमेरिका भारत द्वारा रूस से हथियार और ऊर्जा खरीदने पर दंडात्मक शुल्क लगाता है, भारतीय नागरिकों को अवैध प्रवासी बताकर उन्हें जंजीरों में जकड़कर वापस भेजता है, लेकिन इसके बावजूद केंद्र सरकार कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं देती।
भाकपा माले नेताओं ने केंद्र सरकार से मांग की कि वह भी अमेरिका से आने वाले सामानों पर आयात शुल्क बढ़ाए और सख्त रुख अपनाए।
प्रदर्शन में अनीता अन्ना, उत्तम दास, कमल सिंह, वीरेंद्र सिंह, प्रीति मौर्य, अखिलेश सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।