वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का फाइनल मुकाबला 2 अगस्त को बर्मिंघम में पाकिस्तान चैंपियंस और दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस के बीच खेला गया। इस रोमांचक फाइनल में अफ्रीकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 19 गेंद शेष रहते 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की और खिताब अपने नाम किया।
डिविलियर्स की विस्फोटक पारी, बने हीरो
मैच के हीरो रहे साउथ अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स, जिन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 60 गेंदों में नाबाद 120 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली। 200 की स्ट्राइक रेट से खेली गई इस पारी में डिविलियर्स ने 12 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाए। उनकी इस धमाकेदार पारी के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के साथ-साथ टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी घोषित किया गया।
पाकिस्तान ने बनाए थे 195 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान चैंपियंस की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज शरजील खान ने 44 गेंदों पर 76 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा उमर अमीन ने 19 गेंदों में नाबाद 36 रन और आसिफ अली ने 15 गेंदों पर 28 रनों का तेज़ योगदान दिया। हालांकि, बाकी बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए।
South Africa legends have won the WCL 2025.
AB de Villiers has won his first trophy by scoring 120*(60) in the finals. THE GREATEST.❤️😭pic.twitter.com/Hf1Nx21BBa
— . (@ABDszn17) August 2, 2025
अफ्रीकी गेंदबाजों ने कसा शिकंजा
साउथ अफ्रीका की ओर से वेन पार्नेल और हार्डस विल्जोन ने दो-दो विकेट हासिल किए, जबकि डुआने ओलिवियर को एक सफलता मिली। इमरान ताहिर और आरोन फांगिसो विकेट लेने में नाकाम रहे।
लक्ष्य का पीछा 16.5 ओवर में किया
196 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने सिर्फ एक विकेट खोकर 16.5 ओवरों में ही मैच अपने नाम कर लिया। डिविलियर्स के साथ जीन पॉल डुमिनी ने भी शानदार साथ निभाते हुए 28 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए। वहीं, हाशिम अमला ने शुरुआत में 14 गेंदों में 18 रन जोड़े।
सईद अजमल को एकमात्र विकेट
पाकिस्तान की ओर से सईद अजमल ही एकमात्र सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर हाशिम अमला का विकेट लिया।