उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की धमकियों से परेशान होकर न सिर्फ उसकी शादी उसके प्रेमी से करा दी, बल्कि अपने चारों बच्चों को भी उनके हवाले कर दिया। मामला चौरीचौरा थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव का है।
पति को दी गई थी ‘मेरठ जैसी’ अंजाम की धमकी
38 वर्षीय कमलेश, जो बेंगलुरु में पेंट-पॉलिश का काम करता है, ने 15 साल पहले कुशीनगर निवासी रिंकी से शादी की थी। दोनों के चार बच्चे हैं। कुछ महीने पहले कमलेश की पत्नी रिंकी की जान-पहचान गांव में मिट्टी गिराने आए ट्रैक्टर चालक दुर्गेश से हुई। धीरे-धीरे दोनों में प्रेम संबंध बन गए।
जब कमलेश को इस रिश्ते की भनक लगी, तो उसने पत्नी से पूछताछ की, लेकिन वह बात को टालती रही। बाद में खुद पत्नी ने अपने प्रेमी से पति की बात कराई, जिससे सारा मामला सामने आ गया। विरोध करने पर रिंकी और दुर्गेश ने कमलेश से झगड़ा शुरू कर दिया।
कमलेश का कहना है कि दोनों उसे लगातार धमकी देते थे कि यदि उसने बाधा डाली, तो उसका अंजाम भी मेरठ की उस घटना जैसा होगा, जहां एक महिला ने अपने पति की हत्या कर लाश को ड्रम में भरकर सीमेंट डाल दिया था। डर के कारण वह रातों को ठीक से सो नहीं पाता था।
डर और दबाव के बीच लिया बड़ा फैसला
कमलेश के अनुसार, धमकियों और तनाव से परेशान होकर उसने फैसला लिया कि पत्नी और दुर्गेश की शादी करवा देगा। उसका कहना है, “मैं इस रिश्ते से पूरी तरह सहमत हूं। पत्नी अपने प्रेमी के साथ चारों बच्चों को भी ले जाए, मुझे कोई आपत्ति नहीं है।”
मंदिर में हुई शादी, बच्चों की भी जिम्मेदारी सौंपी
शनिवार को कमलेश ने गांव के मंदिर में पत्नी रिंकी और दुर्गेश की शादी करवाई। इस दौरान गांववालों के साथ पुलिस और दोनों पक्षों के परिजन भी मौजूद रहे। शादी के बाद कमलेश ने अपने चारों बच्चों को भी इस जोड़े को सौंप दिया।
पुलिस का बयान
स्थानीय पुलिस ने बताया कि दोनों परिवारों की सहमति और पति की स्वीकृति के बाद यह विवाह संपन्न हुआ। सभी पक्षों की आपसी सहमति के चलते पुलिस ने कोई आपत्ति नहीं जताई।